
शाहरुख की Kabhi Khushi Kabhie Gham को जॉन अब्राहम ने किया था रिजेक्ट, ये थी वजह
AajTak
करण जौहर ने जॉन अब्राहम अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में एक रोल भी ऑफर किया था. लेकिन जॉन ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. ये रोल क्या था और क्यों जॉन ने इसे मना किया इस बात का खुलासा भी जॉन अब्राहम ने किया था.
बॉलीवुड में करियर बनाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल बात है. कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें इंडस्ट्री में सेकंड चांस नहीं मिलता. हालांकि हैं जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में नाम कमाया, बल्कि दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई है. इन्हीं से में एक जॉन अब्राहम (John Abraham) है.
जॉन को लेकर करण की थी ये सोच
जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. कॉमेडी से लेकर ड्रामा, थिलर और रोमांस तक हर फ्लेवर में जॉन ने हाथ आजमाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि जॉन के लिए भी इंडस्ट्री में जगह पाना काफी मुश्किल था. जॉन अब्राहम का कनेक्शन करण जौहर से थे. दोनों ने फिल्म 'काल' और 'दोस्ताना' में साथ काम भी किया. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब करण को लगता था कि जॉन बॉलीवुड के लिए नहीं बने हैं.
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में करण जौहर ने जॉन अब्राहम से इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगा था आप रैंप के लिए बेहतरीन हो, लेकिन स्क्रीन पर कमाल नहीं कर पाओगे. इसलिए जब आप मेरे पास आए थे, तब मैंने आपको कहा था कि अपने ऑप्शन ढूंढकर रखो और दूसरी चीजें करों.'
K3G में ऑफर किया था ये रोल
बाद में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि करण जौहर ने जॉन अब्राहम अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में एक रोल भी ऑफर किया था. लेकिन जॉन ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. ये रोल क्या था और क्यों जॉन ने इसे मना किया इस बात का खुलासा भी जॉन अब्राहम ने किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










