
शादी से पहले पांचों Ex Boyfriend से मिलने गई महिला, बताई वजह
AajTak
मंगेतर के साथ शादी करने से पहले एक महिला 5 एक्स-बॉयफ्रेंड की तलाश में निकल गई. इसके पीछे उन्होंने एक कारण बताया. उन्होंने बताया कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकि उनकी शादी कभी ना टूटे. वह एक्स-बॉयफ्रेंड से मिलकर ब्रेकअप के बारे में चर्चा करना चाह रही थीं ताकि पिछली गलतियां का पता लग सके.
एक महिला ने शादी को कारगर बनाने के लिए अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किया. ताकि उनका नया रिश्ता कभी ना टूटे, इसलिए उन्होंने अपने सभी एक्स बॉयफ्रेंड से मुलाकात कर अपनी कमियों का पता लगाया. महिला के 5 बॉयफ्रेंड रह चुके थे और उन्होंने भी से मुलाकात की. अब वह 42 साल के एक म्यूजिशियन से शादी करने जा रही हैं.
33 साल की एमी निकेल चाहती हैं कि वह पुरानी गलतियां ना दोहराएं. इसलिए शादी से पहले वह अपने 5 एक्स-बॉयफ्रेंड को ढूंढने निकल गईं. ताकि उनसे अपनी गलतियों के बारे में पूछा जा सके. उन्हें लगता है कि इससे उनकी शादी के सफल होने के चांस ज्यादा हैं. एमी ने एक-एक कर एक्स-बॉयफ्रेंड से मुलाकात की.
द सन से एमी ने बताया- सबसे पहले, मैंने बेन से कॉन्टैक्ट किया. 16 साल की उम्र में पहली बार मैंने उनके साथ संबंध बनाए थे. मैंने उससे पूछा कि क्या मेरी वजह से ब्रेकअप हुआ था? और जल्द ही यह साफ हो गया कि मेरी वजह से ही ब्रेकअप हुआ था.
एमी ने पहले रिलेशनशिप के बारे बताते हुए कहा- 8 महीने के रिलेशनशिप के दौरान मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ था कि वह मुझसे प्यार करता है. तो मैंने उसे इंटरेस्टेड रखने के लिए कई बचकाने स्टंट्स किए. इसकी वजह से ही हम दोनों का ब्रेकअप हो गया.
बेन के बाद एमी की जिंदगी में सैम आए. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान वह दोनों रिलेशनशिप में रहे. लेकिन 2 साल बाद एमी ने सैम से ब्रेकअप कर लिया. उन्होंने कहा- मैं कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहती थी, लेकिन तब मैंने यह रियलाइज नहीं किया कि वह रिलेशनशिप वास्तव में कितनी अच्छी थी. अब मुझे यह रियलाइज हो गया है कि मुझे जो मिल रहा है उसपर से फोकस हटाकर उस ओर नहीं जाना है कि मैं क्या खो रहा हूं.
एमी ने आगे बताया- सैम से ब्रेकअप के बाद एक नए शख्स के साथ रिश्ते में आई. साल 2014 में मैं प्रेग्नेंट हो गई. मेरे बेटे के पिता इन्वॉल्व नहीं होना चाहते थे, इसलिए मैंने सिंगल मां के तौर पर ही आगे की जिंदगी जीना शुरू कर दिया. लेकिन फिर कुछ महीनों तक एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन को डेट किया.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










