
शादी के सात साल बाद किम कर्दाशियां-कान्ये वेस्ट का होगा तलाक, कोर्ट में दी अर्जी
AajTak
जनवरी में दोनों के तलाक को लेकर खबरें आई थीं. किम के पब्लिसिस्ट ने न्यूज एजेंसी को किम द्वारा फाइल किए गए तलाक की अर्जी की सूचना दी है. खबर है कि 40 वर्षीय किम कर्दाशियां ने तलाक के अलावा अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी मांगी है.
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने शादी के सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. जनवरी में दोनों के तलाक को लेकर खबरें आई थी. किम के पब्लिसिस्ट ने न्यूज एजेंसी AFP को किम द्वारा फाइल किए गए तलाक की अर्जी की सूचना दी है. खबर है कि 40 वर्षीय किम कर्दाशियां ने तलाक के अलावा अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी मांगी है. रिपोर्ट है कि किम ने इस मामले के लिए वकील Laura Wasser को हायर किया है. फिलहाल, किम के वकील ने उनके तलाक की अर्जी के अलावा ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है. गौरतलब है कि बीते महीने अमेरिकन न्यूज पोर्टल TMZ ने कपल के तलाक की खबर रिपोर्ट की थी. रिपोर्ट के मुताबिक किम और कान्ये के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं था. दोनों अलग रह रहे थे और किम लॉस एंजलिस में स्थित प्रमुख वकीलों से इस मामले पर बातचीत कर रही थीं.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












