
'शादी करके भाग गया', पति पर करण के वार का Rakhi sawant ने दिया करारा जवाब, बोलीं- तूने तो सारी GF को धोखा दिया है
AajTak
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड्स को एक टास्क दिया था. इस टास्क में वाइल्ड कार्ड को बीबी 15 के पुराने घरवालों को टैग के हिसाब से रैंक करना था. इस दौरान रितेश ने करण और तेजस्वी के रिश्ते को फेक बताया. रितेश ने कहा कि उन्हें लगता है कि करण और तेजस्वी गेम के लिए रिलेशनशिप का दिखावा कर रहे हैं. इनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं है.
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से घमासान मच गया है. शो में सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि उनके पति रितेश भी खुलेआम कंटेस्टेंट्स से पंगा ले रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में राखी के पति रितेश ने सलमान खान के सामने करण कुंद्रा और तेजस्वी के रिश्ते को बड़ी बेबाकी से फेक बता दिया. लेकिन करण भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने भी रितेश को अपनी शादी से भागने के लिए कायर बताया.
More Related News













