
शाइस्ता का घर, इंटरनेट कॉल और स्पीकर पर बातचीत... जेल से अतीक ने ऐसे की थी उमेश मर्डर की प्लानिंग
AajTak
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसी के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बरामद असलहों को फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी के पास फोन मिला है, जिसकी जांच कराई जा रही है.
उत्तर प्रदेश में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने हथियार और फोन भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि हथियारों के साथ ही फोन की भी जांच कराई जा रही है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में नियाज अहमद, मोहम्मद शजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद खान शामिल हैं. गिरफ्तार नियाज अहमद के फोन से ही नेट कॉल कर असद जेल में बंद अतीक और अशरफ से बात करवाता था.
पुलिस के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में नियाज अहमद को रेकी करने की जिम्मेदारी दी गई थी. नियाज अहमद ने ही उमेश पाल की कचहरी से उसके घर तक रेकी की और कई बार उसका पीछा किया. उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अतीक के घर जहां शाइस्ता रहती थी, वहां पर ही बैठक हुई थी.
इसी घर में असद के बड़े से कमरे में मीटिंग के दौरान अतीक अहमद को Internet call से जोड़कर लाउडस्पीकर पर रखा जाता था, ताकि सभी लोग अतीक की बात सुन सकें. इसी मामले में नियाज अहमद के पास से मिला फोन पुलिस की जांच के दायरे में है. मोहम्मद शजर सलेमपुर का रहने वाला है. वह उमेश पाल के घर के पास ही रहता था.
मोहम्मद शजर को असद ने दिया था आईफोन
अतीक अहमद के बेटे असद ने सजद को आईफोन दिया था. सजद ने ही उमेश पाल की लोकेशन दी थी. मोहम्मद सजद अतीक अहमद और अशरफ को उमेश पाल की लोकेशन देता था और आने-जाने की पूरी सूचना देता था. गिरफ्तार अरशद कटरा उर्फ अरशद खान पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाली हर मीटिंग में मौजूद रहता था. कैश अहमद 16 साल से अतीक के परिवार का ड्राइवर है.
अतीक अहमद का घरेलू नौकर रहा है पांचवां आरोपी राकेश कुमार

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










