
शख्स की पत्नी को आखिरी चिट्ठी, एवरेस्ट पर गायब होने से पहले जो कहा, 100 साल बाद पता चला
AajTak
आज भी ये एक रहस्य है कि ये लोग एवरेस्ट समिट तक पहुंच पाए या नहीं. कई साल तक इस मामले पर बहस होती रही. फिर 1999 में समिट के पास मैलोरी का शव मिला.
माउंट इवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए आखिरी बार चिट्ठी लिखी थी. जो पहली बार लोगों के सामने आई है. इसे 100 साल पहले लिखा गया था. लेकिन अब इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है. शख्स का नाम जॉर्ज मैलोरी था. वो साल 1924 में 37 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर लापता हो गए थे. तब उनके साथ एक और शख्स एंड्रयू इरविन थे. वो भी लापता हुए थे. दोनों साथ में ही चढ़ाई कर रहे थे. आज भी ये एक रहस्य है कि ये लोग एवरेस्ट समिट तक पहुंच पाए या नहीं. कई साल तक इस मामले पर बहस होती रही. फिर 1999 में समिट के पास मैलोरी का शव मिला.
जबकि उनके साथ गए इरविन के अवशेष आज तक नहीं मिले हैं. अब 100 साल बाद मैलोरी और उनकी पत्नी के बीच चिट्ठियों के जरिए हुई बातचीत लोगों को पता चली है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने इन चिट्ठियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. मैलोरी ने 27 मई, 1924 को अपनी आखिरी चिट्ठी पत्नी को भेजी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके ग्रुप को सफलता मिलने की बहुत कम संभावना है. वहीं 3 मार्च, 1924 को लिखी गई मैलोरी की पत्नी की चिट्ठी में लिखा है कि वो अपने पति को याद कर रही हैं. साथ ही उनकी बातों पर जताई असहमति के लिए माफी मांगी है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चिट्ठी में जॉर्ज मैलोरी ने अपनी पत्नी को बताया, 'ये हमारे खिलाफ 50 बनाम 1 की बात है, लेकिन हम अभी भी एक कोशिश करेंगे और खुद को गौरवान्वित करेंगे. डार्लिंग, मैं तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं, कि इस सबसे अच्छी खबर मिलने से पहले तुम्हारी चिंता समाप्त हो जाएगी. जो जल्द होगा. तुम्हें बहुत सारा प्यार. तुम्हें हमेशा प्यार करने वाला, जॉर्ज.' वहीं रूथ ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वो जॉर्ज से मिलना चाहती हैं और ये स्वीकार करती हैं कि उन्हें पहले से भी अधिक याद करती हैं. रूथ ने कहा कि वो कभी किए गए गलत व्यवहार के लिए माफी मांगती हैं.
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटली जारी की गईं इन चिट्ठियों से जॉर्ज मैलोरी के जीवन का पता चलता है. जिसमें उन्होंने 1921 और 1922 में एवरेस्ट पर उनके शुरुआती अभियान की जानकारी भी शामिल हैं.
उन्होंने हिमस्खलन में सात शेरपाओं की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस किया था. चिट्ठी में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान के मैलोरी के अनुभव भी शामिल हैं, विशेष रूप से सोम्मे की लड़ाई के दौरान तोपखाने में उनकी ड्यूटी का वक्त. 1999 में मैलोरी की जैकेट की जेब में तीन चिट्ठी मिली थीं. ये 75 साल तक ऐसे ही रहीं. लेकिन अब ऑनलाइन भी लोग इन्हें देख सकते हैं. इनमें उनके भाई ट्रैफर्ड ले-मैलोरी, स्टेला कोबडेन-सैंडरसन और उनकी बहन मैरी ब्रुक की एक चिट्ठी शामिल है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









