
व्यंग्य: राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी में दीवाने अब्दुल्लाओं की फिक्र अजीब हैं
AajTak
देश का नाम बदला जाना, चीन से सीमा विवाद, पकिस्तान का मुद्दा, गैस, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल, जीडीपी, निवेश, रोजगार जैसे मुद्दों ने शादी से ठीक पहले राघव चड्ढा की फ़िक्र बढ़ा दी है. वहीं परिणीति बेफिक्र हैं. चाहे वो लहंगे और जेवर हों या मेकअप और फोटोग्राफी उनकी टू-डू लिस्ट में हर चीज मार्क हैं. बात अगर फैंस की हो तो उन्हें एंटरटेनमेंट से मतलब है. फैंस की छह यही है कि इस शादी से जुड़ा हर अपडेट उन्हें मिलता रहे.
काउंटडाउन शुरू हो गया है. बस कुछ दिन की बात है, आप सांसद राधव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सदा सदा के लिए विवाह बंधन में बंध जाएंगे. शादी ख़ास होने वाली है इसमें कोई संदेह नहीं. और क्योंकि फैंस की नजर भी इस शादी पर बराबर बनी हुई है, वो यही चाहते हैं कि इस शादी से जुड़ी हर खबर को, हर अपडेट को पूरी तरह सजाकर उनकी थाली में परोसा जाए. कोई कुछ कह ले लेकिन भइया शादी का लड्डू होता बड़ी कमाल की चीज है. भले ही आदमी इसे खाने के बाद और न खाकर भी पछताता ही हो, लेकिन सानू की. जब मैटर दूसरे का हो तो अपने को एंटरटेनमेंट चाहिए और भरपूर चाहिए. अब खुद बताइये कि, ये एंटरटेनमेंट की भूख नहीं तो फिर और क्या है कि, इस बेगानी शादी में दीवानें हुए अब्दुल्लाओं को, इस बात की फ़िक्र सता रही है कि, आखिर परिणीति अपनी शादी में लहंगा पहनेंगी या फिर साड़ी?
कहीं ऐसा न हो कि परिणीति किसी हॉलिवुडिया डिज़ाइनर का डिज़ाइन किया हुआ गाउन पहनकर मंडप आ जाएं और फेरे ले लें. टेंशन तो हो रही है. होनी भी चाहिए. भारत जैसा देश है यहां लड़की चाहे मॉडर्न हो या फिर ट्रेडिशनल, शादी उसके जीवन से जुड़ा न केवल एक बड़ा फैसला होता है. बल्कि वो इसे एक गाला इवेंट की तरह सेलिब्रेट भी करती है. परिणीति सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ, लेकिन जिस वक़्त उनके दिमाग में शादी करने का ख्याल मचला होगा, ठीक उसी पल उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी To-Do लिस्ट तैयार कर ली होगी.
हो न हो परिणीति का प्रयास यही रहेगा कि उनकी शादी इतनी भव्य हो कि या तो लोग उसे देखकर भौचक्के रह जाएं और दांतों तले अंगुली दबा लें या फिर उनकी ये शादी टॉक ऑफ द टाउन बन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाए. एक सेलिब्रिटी की नीयत जब शादी और उसका जश्न हो तो जैसा इतिहास रहा है, कोई कमी छोड़ी ही नहीं जाती है.
हम दावे से इस बात को कह सकते हैं कि, जब आने वाले वक़्त में परिणीति को रोल दुल्हन का करना है तो बतौर एक्टर जैसा उनका स्वाभाव है, उन्होंने रिहर्सल तो पहले ही कर लिया होगा. यानी सब कुछ सेट होगा. परिणीति ने इंटरनेट से मेहंदी की अलग अलग डिज़ाइन तो निकाली ही होंगी. साथ ही हल्दी और उसमें पहनने वाली ड्रेस को लेकर भी उन्होंने अपनी तरफ से प्लानिंग की होगी.
रस्में क्या होंगी? उन रस्मों में आए दोस्त और रिश्तेदार क्या पहनेंगे, उन्हें कहां ठहराया जाएगा, लाने- ले जाने की जिम्मेदारियां, रस्मों और फिर शादी का मेन्यू, हनीमून डेस्टिनेशन, पोस्ट वेडिंग फोटोशूट अपनी शादी से जुड़ी हर हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी डिटेल अभी फ़िलहाल परिणीति को मुंह जुबानी याद होगी.
मानिये न मानिये चाहे परिणीति हों या फिर देश की कोईआम लड़की, उन्हें अपनी खुद की शादी का एक्साइटमेंट ही इतना रहता है कि वो उसमें कोई कमी, कोई चूक रखना ही नहीं चाहतीं. चाहे वो फोटोग्राफर से फोटो क्लिक कराना हो, या फिर सखी सहेलियों को एक ही रंग की ड्रेस में तैयार करवाना कोशिश यही रहती है कि सब कुछ परफेक्ट हो.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











