
'वो मेरा इमोशनल सपोर्ट हैं', दिशा पाटनी से अफेयर की खबरों पर एलेक्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम साथ रहते...'
AajTak
एक इंटरव्यू में अलेक्जेंडर ने खुलासा किया कि वो सही में दिशा को डेट कर रहे हैं या नहीं. एलेक्स ने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है जैसे लोग इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. अपने-अपने मन की बात कर रहे हैं.
सिजलिंग और किलर फोटोज से फैंस का दिल जीतने वाली दिशा पाटनी कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ दिनों उनके और टाइगर श्रॉफ की ब्रेकअप की खबरों ने हेडलाइन्स बनाई थीं. वही हाल में दिशा की वापस डेटिंग की खबरों ने फैंस के कान खड़े कर दिए हैं. माना जा रहा है कि दिशा अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक को डेट कर रही हैं. जो उनके जिम ट्रेनर हैं, या फिर सिक्योरिटी पर्सनेल बताए जा रहे हैं.
दिशा और उनका कैसा है रिश्ता
एक इंटरव्यू में अलेक्जेंडर ने खुलासा किया कि वो सही में दिशा को डेट कर रहे हैं या नहीं. एलेक्स ने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है जैसे लोग इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. अपने-अपने मन की बात कर रहे हैं. एलेक्स और दिशा के डेटिंग की खबरें तब से ही उड़ने लगी थीं, जब उनका टाइगर से ब्रेकअप हुआ था. एलेक्स के सोशल मीडिया पोस्ट में भी दिशा को देखा जाने लगा था. लगातार पोस्ट होती दिशा और एलेक्स की फोटोज को देख फैंस को ये अंदाजा लगाने में ज्यादा वक्त नही लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं.
TOI से बातचीत में एलेक्स ने बताया कि- मैं सर्बिया का रहने वाला हूं, और पिछले सात साल से भारत में हूं. मैंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था. इन्हीं शुरुआती दिनों में उनकी दिशा से मुलाकात हुई थी. तब दिशा भी एलेक्स की तरह इंडस्ट्री में नई थीं. एलेक्स ने कहा कि हम लोग 2015 में साथ रहते थे, हम लोग एक एजेंसी से थे. मैं और दिशा एक साथ कई और मॉडल्स के साथ एक ही फ्लैट में रहते थे. हम दोनों को ही फिटनेस से बेहद लगाव है. हम बहुत हैंगआउट किया करते थे, हम दोनों जल्द ही एक दूसरे का इमोशनल सपोर्ट बन गए थे. एलेक्स ने कहा कि- दिशा मेरा इमोशनल सपोर्ट हैं, हम दोनों ही बेहद अच्छे दोस्त हैं. वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं.
टाइगर और दिशा के अच्छे दोस्त
एलेक्स ने बताया कि दिशा उनके लिए फैमिली की तरह है. हम जब भी उदास होते हैं, एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. मै सिर्फ दिशा को ही नहीं बल्कि टाइगर और कृष्णा को भी जानता हूं. हम तब से साथ हैं, जब से करियर की शुरुआत की थी. अपने अफेयर की अफवाहों पर विराम लगाते हुए एलेक्स ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं और दिशा रिलेशनशिप में नहीं हैं. वहीं दिशा और टाइगर के ब्रेकअप के सवाल पर एलेक्स ने कहा- मैं कोई नहीं होता हूं उनके रिलेशन पर कुछ कहने वाला. मैं टाइगर और दिशा दोनों के ही करीब हूं. हम लोग अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











