
'वो ड्रामा क्वीन है, अगर तलाक चाहिए तो...', टूटती शादी पर छलका Rajeev Sen का दर्द, Charu Asopa के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
AajTak
चारू ने राजीव पर आरोप लगाया कि वो उन्हें मारते-पीटते थे, गालियां देते थे और उनपर शक भी करते थे. चारू ने ये भी कहा कि राजीव को दूसरा मौका देने का उन्हें पछतावा है. चारू के आरोपों पर राजीव सेन ने भी अब चुप्पी तोड़ी है. राजीव ने चारू को ड्रामा क्वीन बताया है.
सुष्मिता सेन के भाई-भाभी एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. राजीव सेन और चारू असोपा के लव- हेट रिलेशनशिप ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. राजीव और चारू ने कई बार एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. लेकिन फिर दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. अब फिर से चारू ने राजीव से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है और उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. चारू के आरोपों पर अब राजीव ने भी चुप्पी तोड़ी है.
चारू के आरोपों पर क्या बोले राजीव?
चारू ने राजीव पर आरोप लगाया कि वो उन्हें मारते-पीटते थे, गालियां देते थे और उनपर शक भी करते थे. चारू ने ये भी कहा कि राजीव को दूसरा मौका देने का उन्हें पछतावा है. चारू के आरोपों पर राजीव सेन ने भी अब चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स नाऊ डिजिटल संग बातचीत में राजीव ने चारू के आरोपों पर रिएक्ट किया है. राजीव ने कहा- इसीलिए मैं उसे ड्रामा क्वीन कहता हूं. सबसे पहली बात...अगर उसे डाइवोर्स चाहिए तो वो मुझे और मेरी फैमिली को डायरेक्टली कॉल कर सकती है. लेकिन इस चीज के लिए मीडिया को कॉल करने की क्या जरूरत थी. वो स्टेबल इंसान नहीं है.
राजीव ने आगे कहा- उसने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं कि मैं महीनों तक उसे छोड़कर गायब हो जाता था, मैं गालियां देता हूं, उसके साथ मैंने मार-पीट की है. लेकिन मैं बता दूं कि मैंने कभी भी मीडिया से कुछ नहीं कहा है. मैंने हमेशा उसके आरोपों का जवाब देते हुए खुद को सिर्फ डिफेंड ही किया है. अब मैं वाकई में अपनी बेटी की सेफ्टी को लेकर परेशान हूं, क्योंकि वो उसके साथ है.
राजीव ने आगे ये भी कहा- अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए मैं जरूरी एक्शन लूंगा. यूट्यूब वीडियोज और मीडिया के जरिए हमारी लाइफ काफी पहले से पब्लिक है. लोगों को समझ आता है कि क्या हो रहा है, कौन गलत है और कौन सही. मैं भी चारू और उसकी फैमिली के बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं. लेकिन मैं अभी भी उन्हें इज्जत देना चाहता हूं.
चारू ने राजीव पर लगाए थे ये आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












