
वे 10 लोग, जिनके PM नरेंद्र मोदी भी हुए मुरीद, 'मन की बात' में किया जिक्र
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसमें राजनीति से अलग समाज की चर्चा हुई. इस दौरान पीएम ने 500 से ज्यादा लोगों से बात की, जो कुछ नया और असाधारण कर रहे हैं, लेकिन गुमनाम रहे.
'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम कई मायनों में खास है. इसके असर को समझने के लिए प्रसार भारती ने IIM रोहतक की मदद से स्टडी करवाई, जिसमें कई अनोखी बातें निकलकर आईं. जैसे, 9 सालों के दौरान इसे 1 अरब लोग कम से कम एक बार सुन चुके हैं. वहीं लगभग 23 करोड़ लोग नियमित तौर पर इस कार्यक्रम को सुनते और कुछ न कुछ नया जानते हैं. इसके अलावा इसकी सबसे खास बात है कि पीएम सीधे ऐसे लोगों से संवाद करते हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता, लेकिन जो देश और समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. जानिए, ऐसे 10 लोगों को, जिनके सामाजिक या क्रिएटिव कामों के खुद पीएम मोदी मुरीद रहे.
इस महिला ने शुरू की नदी को बचाने की मुहिम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली बसंती देवी ऐसा ही एक नाम हैं. बाल-विवाह और 14 साल की उम्र में ही पति को खोकर भी इस महिला ने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि पढ़ी-लिखी और महिलाओं को एकजुट करने लगी. बसंती देवी ने शुरुआत में बाल-विवाह, घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर काम किया, फिर वे पर्यावरण से भी जुड़ गईं.
उन्होंने कोसी नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए महिला समूह के जरिए मुहिम शुरू की. साल 2003 में शुरू हुई मुहिम से सैकड़ों महिलाएं जुड़ती चली गईं. आज बसंती देवी महिला-सशक्तीकरण और पर्यावरण-प्रेम की मिसाल बन चुकी हैं. इनका जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में भी किया, और इन्हें सर्वोच्च नारी शक्ति पुरस्कार भी मिल चुका है.
पहाड़ों को काटकर खेतों को उपजाऊ बनाने वाला शख्स कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में अद्यानाडका गांव के किसान अमाई महालिंग नाइक को बंजर ढलान वाली एक पहाड़ी को उपजाऊ खेत में बदल दिया. पीएम मोदी ने उन्हें टनल मैन के नाम से संबोधित करते हुए बेहद भावुक होकर संघर्ष और जीत की कहानी सुनाई. इस शख्स के पास सिंचाई पर खर्च करने या बोरवेल खोदने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए उसने भूजल तक पहुंचने के लिए कठोर चट्टानों में एक सुरंग खोदना शुरू किया. धीरे-धीरे उन्होंने 6 सुरंगे खोद डालीं और आसपास की पहाड़ियों पर कई सोते बनाए. 4 सालों के दौरान लोगों ने उन्हें पागल पुकारना शुरू कर दिया, लेकिन मेहनत रंग लाई. अब नाइक देश के हर सूखाग्रस्त इलाके में रहते किसानों की प्रेरणा हैं.
पंक्षियों का ठौर छिनने पर अपने घर को ही घोंसला बना डाला उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहनेवाले इंद्रपाल सिंह बत्रा का एक ही मकसद है- गौरैया बचाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल मार्च में मन की बात में इस 'स्पैरो मैन' का जिक्र किया. दरअसल पेड़-पौधों और खुले-खुले घरों की जगह अब कंक्रीट के जंगल ले चुके. इसका असर आंगन में फुदकने वाली गौरैया चिड़िया की आबादी पर भी पड़ा. उन्हें बचाने के लिए इंद्रपाल ने अनोखा तरीका खोजा. उन्होंने अपने घर को ही गौरैया के घोंसले में बदल डाला. उनके घर में अब 100 से अधिक घोंसलें हैं, जहां सैकड़ों पंक्षी रहते हैं. अब उनके आसपास से लेकर दूरदराज के लोग भी उनसे गौरैया को बचाने और बढ़ाने की टिप्स लेने लगे हैं.
व्हील चेयर पर चलने वाले युवक ने कोविड में की लोगों की मदद कोरोना की सेकंड लहर के दौरान जहां सारे लोग डरकर घरों में बैठे हुए थे, पठानकोट का एक दिव्यांग शख्स जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रहा था. राजू नाम का ये युवक आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं था, बल्कि भीख मांगकर गुजारा किया करता. कोविड के दौरान वो व्हील चेयर पर बैठकर घर से निकलता और मास्क, राशन बांटता चलता. पहले भी वो सोशल वर्क में सक्रिय रहता और अतिरिक्त पैसों को खुद पर खर्च करने की बजाए किसी न किसी काम में लगाता रहा. भीख में मिले पैसों से समाजसेवा करने की वजह से दिव्यांग राजू का जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में कर्मवीर नाम से किया था.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








