
विजय के अभिनेता से नेता बनने की कहानी... फैन क्लब को पार्टी में बदला, 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे ताकत
AajTak
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जोसेफ विजय तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) नाम की पार्टी के साथ चुनावी राजनीति में कदम रख चुके हैं. वह तमिलनाडु की राजनीति के अगले सीएन अन्नादुरई, एमजी रामचंद्रन, एम. करुणानिधि बनेंगे या कमल हासन बनकर रह जाएंगे, यह 2026 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद साफ हो जाएगा.
तमिलनाडु में सिनेमा शुरू से ही सामाजिक और राजनीतिक संदेशों का माध्यम रहा है. दक्षिण भारत के इस राज्य में फिल्मी सितारे हमेशा से राजनीति में काफी प्रभावशाली रहे हैं. थलपति विजय, जिनका असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी गिनती तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक के रूप में होती है. उनका जन्म 22 जून, 1974 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और तीन दशकों से अधिक समय में 68 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं.
उनकी फिल्में जैसे मर्सल, सरकार, मास्टर और लियो ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं और वह भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं. विजय को 'थलपति' टाइटल उनके फैंस ने दिया है, तमिल में जिसका मतलब 'कमांडर' या 'लीडर' होता है. विजय के करोड़ों प्रशंसक (फैन बेस) हैं और वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों जैसे भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सुधार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर आवाज उठाई है, जो उनकी राजनीतिक यात्रा का आधार बने.
फैन क्लब को राजनीतिक पार्टी में बदला विजय ने अपने फैन क्लब 'विजय मक्कल इयाक्कम' को अपनी राजनीतिक पार्टी का आधार बनाया, जो पहले स्थानीय चुनावों में सफल रही थी. फरवरी 2024 में विजय ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को औपचारिक रूप दिया और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) नाम से राजनीतिक पार्टी की स्थापना की, जिसका हिंदी में शाब्दिक अर्थ है 'तमिलनाडु की विजयी सभा'. विजय की पार्टी का उद्देश्य 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना और राज्य में मौलिक राजनीतिक बदलाव लाना है. टीवीके को चुनाव आयोग ने सितंबर 2024 में आधिकारिक रूप से पंजीकृत कर लिया. विजय ने 22 अगस्त, 2024 को अपनी पार्टी का ध्वज लॉन्च किया, जो समानता, विकास और न्याय के सिद्धांतों को दर्शाता है. टीवीके का पहला बड़ा सम्मेलन अक्टूबर 2024 में विक्रावंडी में हुआ, जिसमें 8 लाख से ज्यादा लोग जुटे थे.
टीवीके की राजनीतिक विचारधारा क्या है?
विजय अपनी राजनीतिक विचारधारा धर्मनिरपेक्ष सामाजिक न्याय (सेकुलर सोशल जस्टिस) पर आधारित बताते हैं. वह समानता, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और दो-भाषा नीति (तमिल और अंग्रेजी) का समर्थन करते हैं. विजय अपनी पार्टी के वैचारिक स्तंभ पेरियार, डॉ. बीआर अम्बेडकर, के. कामराज, वेलु नाचियार जैसे तमिल नेताओं को मानते हैं. लेकिन वह पेरियार के 'नास्तिकता' (भगवान में आस्था नहीं रखना) वाले रुख को अपनाने से इनकार करते हैं. विजय BJP को अपना 'वैचारिक विरोधी' बताते हैं और इसे फासीवादी और विभाजनकारी मानते हैं. डीएमके को वह अपना 'राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी' कहते हैं और उस पर भ्रष्टाचार को बढ़ाना देने वाली और वंशवादी राजनीति पार्टी होने का आरोप लगाते हैं. टीवीके जाति और भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और कुशल प्रशासन का वादा करती है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विजय की पार्टी टीवीके द्रविड़ विचारधारा और तमिल राष्ट्रवाद का मिश्रण है.
तमिलनाडु के चुनाव में TVK की संभावनाएं

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










