
विक्रमादित्य के इस्तीफे से नंबरगेम में फंसी सुक्खू सरकार, कांग्रेस हाईकमान विवाद टालने में जुटा... हिमाचल में अब क्या होने वाला है?
AajTak
हिमाचल प्रदेश में छह विधायकों की बगावत से जूझ रही कांग्रेस की मुश्किल विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे से बढ़ गई है. कांग्रेस हाईकमान डैमेज कंट्रोल के लिए एक्टिव हो गया है. वहीं अब यह चर्चा भी शुरु हो गई है कि आगे क्या?
हिमाचल प्रदेश में पल-पल सीन बदल रहा है. सुक्खू सरकार राज्यसभा चुनाव के बाद नंबरगेम में फंस गई है तो वहीं अब सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के सामने कहा है कि आलाकमान कहे तो वह सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. सुक्खू की ओर से सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश ऐसे समय आई है जब प्रतिभा सिंह कैंप ने उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया.
सुक्खू सरकार में मंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर भी जमकर हमला बोला. एक दिन पहले राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायक भी इसी गुट के बताए जा रहे थे. विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद अब विक्रमादित्य भी खुलकर सामने आए और सरकार पर आरोप की बौछार कर दी.
विक्रमादित्य ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए अपनी मां प्रतिभा सिंह और तब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे मुकेश अग्निहोत्रि की मेहनत का जिक्र किया और आरोप लगाया कि जिन वीरभद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल कर कांग्रेस चुनाव जीतकर आई. उन्हीं की प्रतिमा लगाने के लिए शिमला के मॉल रोड पर दो गज जमीन नहीं दी गई.
विक्रमादित्य के इस बयान में दर्द था तो अपमान का दंश भी. उन्होंने सीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए, विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया और मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए यहां तक कह दिया कि सरकार रहे या जाए, उन्हें फर्क नहीं पड़ता. हालांकि, यह कहकर उन्होंने कांग्रेस के साथ सुलह के रास्ते भी खुले रखे कि कांग्रेस के साथ निष्ठा है इसीलिए यह बोल रहा हूं.
छह विधायक पहले से ही बागी तेवर अख्तियार किए हुए थे, विक्रमादित्य का मंत्री पद से इस्तीफा कांग्रेस नेतृत्व के लिए यह दो टूक संदेश था कि नाराज विधायकों का कुनबा और बढ़ सकता है. विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र सिंह कई बार सूबे के मुख्यमंत्री रहे हैं, माता प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. कहा जाता है कि हिमाचल कांग्रेस के करीब दर्जनभर विधायक इस गुट के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए सूबे की सियासत के रसूखदार परिवार को दरकिनार कर पाना इतना भी आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में संकट दूर करने उतरीं प्रियंका गांधी... सुक्खू की जगह किसे मिलेगी सीएम की कुर्सी?

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








