
विक्की-सारा की 'हटके' लव स्टोरी हुई सुपरहिट, आदिपुरुष से 'बचके' कमा डाले 100 करोड़
AajTak
'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले ऐसा लगा कि इसके आने के बाद किसी भी दूसरी फिल्म के लिए थिएटर्स में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन पहले 3 दिन के बाद प्रभास की फिल्म का जो हश्र हुआ उससे सबसे ज्यादा फायदा 'जरा हटके जरा बचके' को हुआ है. अब फिल्म ने एक बड़ा लैंडमार्क अचीव कर लिया है.
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को बड़ी कामयाबी मिली है. शाहरुख खान की 'जवान' टलने के बाद, इस फिल्म को बहुत तेजी से 2 जून की रिलीज के लिए शिड्यूल कर दिया गया. लगभग दो हफ्ते के प्रमोशन के बाद ही 'जरा हटके जरा बचके' थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने सभी को हैरान करना शुरू कर दिया.
करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी बताई जा रही विक्की कौशल की फिल्म ने एक ही हफ्ते में दिखा दिया कि जनता इसके साथ है. इस 'हटके' लव स्टोरी से सबसे पहले लोगों को अरिजीत सिंह का 'फिर और क्या चाहिए' गाना पसंद आया. कुछ ही दिन बाद ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया. इस गाने से लोगों को फिल्म की रिलीज को लेकर अवेयरनेस मिली.
'जरा बचके जरा हटके' थिएटर्स में रिलीज होने के पहले ही दिन अपनी कमाई से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी सरप्राइज कर दिया. लेकिन 16 जून को 'आदिपुरुष' की रिलीज से ऐसा लगा कि विक्की-सारा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर अब खत्म हो जाएगा. मगर ये फिल्म अब भी थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. इस शनिवार के कलेक्शन के बाद 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है.
'आदिपुरुष' बनी थी स्पीड ब्रेकर शुक्रवार, 16 जून को 'आदिपुरुष' थिएटर्स में रिलीज हुई और इसके सामने विक्की कौशल की फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म ने ऑलमोस्ट इससे डबल, 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन 'आदिपुरुष' से जुड़े विवादों ने जनता का मन खट्टा करना शुरू कर दिया. पहले 3 दिन में 220 करोड़ रुपये से ज्यादा इंडिया कलेक्शन करने वाली 'आदिपुरुष' के बीच भी विक्की-सारा की फिल्म टिकी रही.
सोमवार से जब 'आदिपुरुष' का कलेक्शन 75% से भी ज्यादा कम हो गया, तब विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी रही. सोमवार को 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई शुक्रवार के बराबर हुई. इससे साफ़ हो गया कि तीसरे हफ्ते में भी फिल्म सॉलिड कमाई करने वाली है. तीन हफ्ते के बाद 'जरा हटके जरा बचके' ने इंडिया में 72 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया.
चौथे हफ्ते भी सॉलिड स्टार्ट एक ही हफ्ते में 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया. इस शुक्रवार को जब प्रभास की फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा था, तो विक्की की फिल्म के लिए चौथे हफ्ते की शुरुआत थी. लेकिन दोनों फिल्मों का कलेक्शन ऑलमोस्ट एक बराबर रहा. 'जरा हटके जरा बचके' ने शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले शुक्रवार से भी ज्यादा थे. अब फिल्म के शनिवार कलेक्शन की रिपोर्ट्स आ गई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











