
विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे विराट कोहली, टी20 टीम से जसप्रीत बुमराह-युजवेंद्र चहल भी बाहर, आर अश्विन-केएल राहुल की एंट्री
AajTak
विराट कोहली को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है. टीम इंडिया इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज़ जाएगी, जहां 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैच की इस सीरीज़ में विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, अब साफ हो गया है कि वह टी-20 या वनडे सीरीज़ खेलने वेस्टइंडीज़ नहीं जाएंगे.
कोहली के अलावा वनडे के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल वनडे में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे. साथ ही सर्जरी के बाद केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है.
राहुल और कुलदीप को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा
इनके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी सीरीज से आराम दिया गया है. उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. जबकि रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में वापसी हुई है. इनके अलावा स्क्वॉड में स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी चुना गया है. हालांकि, केएल राहुल और कुलदीप को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











