
वरमाला या 'बालक' माला..., वायरल VIDEO पर एक्शन की मांग, पुलिस का भी आया जवाब
AajTak
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला लगभग 12 साल के एक लड़के साथ शादी करने जा रही है. वायरल वीडियो में दोनों आपस में जयमाला बदलते दिख रहे हैं. इतनी बड़ी महिला से इतने छोटे बच्चे से शादी अपने आप में हैरान करने वाला वाक्या है.
यूं तो देश में बाल विवाह गैर कानूनी है लेकिन आज भी कई लोग बच्चों को बिना सोचे किसी व्यस्क के साथ शादी के बंधन में बांध देने से बाज नहीं आ रहे. लेकिन ऐसे मामले तभी सामने आते हैं जब सबूत के तौर पर इसके वीडियो और फोटो हों.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला लगभग 12 साल के एक लड़के साथ शादी करने जा रही है. वायरल वीडियो में दोनों आपस में जयमाला बदलते दिख रहे हैं. इतनी बड़ी महिला से इतने छोटे बच्चे से शादी अपने आप में हैरान करने वाला वाक्या है.
अब इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा तो राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क की ओर से जवाब आया है. इसमें कहा गया है कि 'कृप्या पोस्ट के साथ संबन्धित थाना क्षेत्र, तहसील एवं जिले की जानकारी साझा करें.' इसके अलावा लोगों ने भी कमेंट किए और कहा कि इसकी रोकथाम बहुत जरूरी है. ये हो क्या रहा है. वीडियो को @divya_gandotra नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी बाल विवाह के मामले खासकर राजस्थान से ही आते रहे हैं . इनमें छोटी नाबालिग बच्चियों की शादी अधेड़ उम्र के आदमियों से कर दी गई.
गौरतलब है कि हाल ही में आए आदेश में राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कोई बाल विवाह न हो. कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. अदालत का आदेश 10 मई को होने वाले अक्षय तृतीया त्योहार से पहले बुधवार को आया था.
दरअसल, राजस्थान में अक्षय तृतीया पर कई बाल विवाह होते हैं. बाल विवाह को रोकने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया था. अदालत की खंडपीठ ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू होने के बावजूद राज्य में अभी भी बाल विवाह हो रहे हैं.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









