
लोकसभा चुनाव में टारगेट के साथ NDA ने अपना कुनबा भी बढ़ाया, अब इन दलों को साथ लाने की कवायद
AajTak
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. बीजेपी इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पुराने सहयोगियों को फिर से साध रही है तो दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में करने पर भी पार्टी का जोर है. ओडिशा में बीजेडी और आंध्र में टीडीपी से गठबंधन की चर्चा के बीच आगे कहां से उम्मीद है?
लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान करने के साथ ही रूठे नेताओं को मनाने, गठबंधन का गणित सेट करने और पुराने सहयोगियों को फिर से साथ लाकर कुनबा बढ़ाने की कोशिशों में जुटी हैं. केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इन चुनावों में 'अबकी पार, 400 पार' का नारा दिया है. अब पार्टी इस नारे को चुनाव नतीजे में तब्दील करने के लिए पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक समीकरण सेट करने में जुट गई है.
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), यूपी में जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), कर्नाटक में एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) की एनडीए में वापसी के बाद अब ताजा अपडेट आंध्र प्रदेश और ओडिशा को लेकर आ रहा है. आंध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और ओडिशा से सत्ताधारी नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल (बीजेडी) के एनडीए में शामिल होने की चर्चा जोरो पर है. बीजेपी और बीजेडी में दिल्ली से भुवनेश्वर तक बैठकों का दौर चल रहा है.
यह भी पढ़ें: NDA में चंद्रबाबू नायडू की वापसी का फॉर्मूला तैयार! जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान
पीएम मोदी के हालिया ओडिशा दौरे के दौरान उनकी नवीन पटनायक के साथ अच्छी केमिस्ट्री नजर आई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. बीजेपी और बीजेडी गठबंधन के ऐलान को अब महज औपचारिकता बताया जा रहा है. वहीं, चंद्रबाबू नायडू के भी 7 मार्च को दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं और टीडीपी चाहती है कि जल्द से जल्द गठबंधन को मूर्त रूप दिया जाए. फिलहाल, टीडीपी का आंध्र में पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन है और दोनों ही दल संयुक्त उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर चुके हैं.
बिहार में नीतीश, यूपी में जयंत आए साथ
बीजेपी को पहली बड़ी सफलता बिहार में मिली. विपक्षी एकजुटता की कवायद के सूत्रधार नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने विपक्षी गठबंधन से किनारा कर एनडीए में वापसी कर ली. यूपी में पश्चिमी यूपी की राजनीति पर अच्छा प्रभाव रखने वाली आरएलडी भी एनडीए में आ गई तो वहीं बीजेपी कर्नाटक में जेडीएस को साथ लाने में भी सफल रही. ये तो हुई पार्टियों के एनडीए में आने की बात. छोटे स्तर पर भी बीजेपी ने दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में करने के लिए भी राज्य स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









