
लैंड फॉर जॉब केस: 'क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम...', लालू परिवार पर कोर्ट ने तय किए आरोप
AajTak
पूर्व रेल मंत्री और राजनेता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली की एक अदालत से बड़ा झटका लगा है. 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' मामले में अदालत ने लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. अदालत ने स्पष्ट किया है कि आरोपों पर पुख्ता सबूत सामने आए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि लालू यादव और उनके परिवार ने सरकारी पदों के वितरण के लिए एक आपराधिक योजना का हिस्सा बनकर काम किया.

अमेरिका में मर्डर, भारत में अंतिम संस्कार... परिवार ने नम आंखों से दी निकिता गोदिशाला को आखिरी विदाई
अमेरिका में कथित तौर पर हत्या की शिकार बनी निकिता गोदिशाला का आखिरकार हैदराबाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके परिवार ने मरेडपल्ली श्मशान घाट में उन्हें नम आंखों से विदाई दी. इस मामले में आरोपी अर्जुन शर्मा पर मर्डर चार्ज लगा है.

यूपी में तकरीबन 3 करोड़ वोटरों का नाम कटने के बाद, बीजेपी चिंतित हो गई है. क्योंकि उन जिलों में वोट कटने का प्रतिशत सबसे ज्यादा है, जो बीजेपी के गढ़ माने जाते हैं. और इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने प्रदेश भर के बीजेपी सांसदों, विधायकों और जिला प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक में वोटर जोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं. अखिलेश यादव भी 6 फरवरी की डेडलाइन तक अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा वोटरों के नाम जुड़वाने का निर्देश दे रहे हैं. क्या यूपी में SIR का असली खेला अब हो रहा है?

आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य मराठी समाज और भाषा की सुरक्षा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का काम करती है. ठाकरे ने महाराष्ट्र के संसाधनों और परियोजनाओं को अडानी समूह को सौंपे जाने की निंदा की जिससे स्थानीय हित प्रभावित हो रहे हैं.

मुंबई मंथन 2026 में एकनाथ शिंदे ने अपने संघर्ष और राजनीतिक सफर पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे वे ऑटो चलाने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय कर पाए. शिंदे ने मुख्यमंत्री सहायता निधि के तहत 450 करोड़ रुपये के वितरण का उल्लेख किया और माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत 2,100 रुपये की राशि पर अपनी राय साझा की.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की सीटों में वृद्धि को लेकर राजनीति में तेज़ी आई है. MumbaiManthan2026 के मंच से आदित्य ठाकरे ने खुलकर चुनावी परिणामों और घुसपैठियों के मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया, राजनीतिक रणनीतियों और राज्य में बदलते सियासी समीकरणों पर सीधे सवाल उठाए/ यह बयान राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और आगामी चुनावों के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान करता है.








