
लेनिनग्राद की वो लड़ाई... जिसमें बिलखकर मर गया पुतिन का भाई, बार-बार याद क्यों दिला रहे US-यूक्रेन?
AajTak
लगभग 82 साल पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की नाजी सेनाएं पुतिन की जन्मभूमि लेनिनग्राद को 872 दिनों तक रौंदती रही. इस जंग में पुतिन के एक भाई की मौत बिलख बिलखकर हो गई थी. पुतिन इस जंग को कभी भूल नहीं पाते हैं. लेकिन जब यूक्रेन के युद्ध की बात होती है तो वे रूसी सेनाओं को रोकना क्यों नहीं पसंद करते हैं?
"रूस के नागरिकों, मारियुपोल की आपकी नाकेबंदी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लेनिनग्राद की नाकेबंदी से कैसे अलग है? हमारी जमीन पर कब्जा करनेवाले लोगों ने हमारे जिन नागरिकों की जान ली है, हम एक-एक को नहीं भूलेंगे."
कहते हैं कि वर्तमान अतीत के बोझ से कभी मुक्त नहीं हो सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की इस गुहार में अतीत का वही बोझ है. जो कभी पुतिन की जन्मभूमि लेनिनग्राद ने झेला था. जेलेंस्की पुतिन को उस कहर की याद दिलाना चाहते हैं जो कभी सोवियत रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर लेनिनग्राद (अब पीट्सबर्ग) पर बरपा था. इस घटना को लेनिनग्राद की नाकेबंदी (Siege of Leningrad) के नाम से जाना जाता है.
लेनिनग्राद की नाकेबंदी के दौरान पुतिन का देश तो भुक्तभोगी था. लेकिन अभी यूक्रेन के साथ जंग में उनके देश का रोल बदल चुका है. अभी यूक्रेन के कई शहर जैसे मारियुपोल, खारकीव, लोहन्सक और डोन्स्टक रूसी सेनाओं के कब्जे में हैं. इसलिए जेंलेंस्की और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पुतिन के सामने इतिहास के पन्ने पलटकर उन्हें लेनिनग्राद याद दिलाना चाहते हैं और नैतिकता का एक बोध रूसी राष्ट्रपति के सामने पेश करना चाहते हैं.
मानव इतिहास की सबसे क्रूर और घातक घेराबंदी
रूस-यूक्रेन जंग के एक साल बाद आज जब यूक्रेन के कई शहर रूसी कब्जे में हैं तो लेनिनग्राद का जिक्र अहम हो जाता है. सैन्य इतिहास में लेनिनग्राद की नाकेबंदी के रूप में दर्ज ये वो घटना है जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लेनिनग्राद को जर्मनी की नाजी सेना और फिनलैंड की आर्मी ने 872 दिनों तक घेर कर रखा था. इस दौरान इस शहर की सारी सप्लाई लाइन काट दी गई थी. ब्रेड का कोटा फिक्स कर दिया गया था. मात्र 125 ग्राम. जी हां, लोगों को मात्र 125 ग्राम ब्रेड खाने को मिलता था. सर्दियों में लोग अकड़कर और भूख से तड़प-तड़पकर मर रहे थे. इतिहासकारों का आकलन है कि लेनिनग्राद की इस नाकेबंदी में 15 लाख लोग मारे गए थे. इसी दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन के एक भाई की मौत हुई थी.
सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान पूर्वी मोर्चे पर नाजी जर्मनी की सेनाओं ने 8 सितंबर 1941 को लेनिनग्राद को सोवियत रूस के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाली आखिरी सड़क को काट दिया था. इसके साथ ही लेनिनग्राद की सप्लाई लाइन ठप हो गई. युद्ध की स्थिति में लाखों की आबादी वाले एक शहर की जरूरी चीजों की सप्लाई रोके जाने का क्या असर हो सकता है इस कठिन परिस्थिति का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. वो भी ये स्थिति तब थी जब दुनिया में सुविधाएं इतनी उन्नत नहीं हुई थी. इसलिए इस नाजी नाकेबंदी को युद्ध के इतिहास की सबसे लंबी और भयावह घेराबंदी कहा जाता है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.







