
'लाल सिंह चड्ढा' का नहीं बन रहा क्रेज, आमिर खान की फिल्म के सामने हैं ये चुनौतियां
AajTak
लॉकडाउन के बाद से जब थिएटर्स में फिल्में रिलीज होनी शुरू हुईं तो उन्हें देखकर मालूम होता है कि आमिर खान की यह फिल्म करीब 15-20 करोड़ की तो ओपनिंग कर ही सकती है, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान चार साल के गैप के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' एक महीने बाद थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म का ट्रेलर मई के महीने में रिलीज हुआ था, जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. उल्टा आमिर खान के लुक, उनके पंजाबी एक्सेंट की सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ीं. आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान आमिर खान और उनकी टीम ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया था. इस बार आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' को एक अलग ढंग से प्रमोट करने की प्लानिंग की थी, लेकिन मालूम होता है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जो उम्मीद की थी, उससे परे ही उन्हें चीजें हाथ लग रही हैं. ट्रेलर लॉन्च के बाद और फिल्म रिलीज से पहले जो माहौल होना चाहिए, वह भी आमिर खान बनाने में विफल दिख रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद से जब थिएटर्स में फिल्में रिलीज होना शुरू हुईं तो उन्हें देखकर मालूम होता है कि आमिर खान की यह फिल्म 15-20 करोड़ की तो ओपनिंग कर ही सकती है, हालांकि पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. देखा जाए तो आमिर खान की पिछली कुछ फिल्मों ने 100 नहीं बल्कि, 200-300 करोड़ क्लब में अपना नाम बनाया है. दो-तीन हफ्ते ही नहीं, महीनेभर भी आमिर खान की पिक्चर थिएटर से उतरी नहीं है. कारण रहा ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर इन्हें रिलीज करना.
अक्षय से हो रही बॉक्स ऑफिस पर टक्कर इस बार तो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भी थिएटर में रिलीज हो रही है. यानी कि खान और कुमार इस बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे. दोनों के फैन्स इनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. एक ओर फिल्म में भाई-बहन का प्यार और जिम्मेदारी दिखने वाली है तो दूसरी फिल्म मोटिवेशन पर आधारित है. फिल्म 'रक्षाबंधन' एक फ्रेश स्टोरी है तो 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. 'फॉरेस्ट गंप' को कई लोग देख चुके हैं तो कहानी लगभग लोगों को पता ही है.
फेल हो रही प्रमोशनल स्ट्रैटेजी? देखा जाए तो आमिर खान की फिल्म को लेकर फैन्स के बीच कोई क्रेजीनेस नजर नहीं आ रही है. ट्रेलर को भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला तो ऐसे में आमिर खान और मेकर्स की चिंता बढ़ना लाजमी है. फिल्म की प्रमोशनल स्ट्रैटेजी भी कुछ खास नजर नहीं आ रही है. आमिर खान रेडियो पर इसका प्रचार कर रहे हैं. मीडिया इंट्रैक्शन्स तो इन्होंने शुरू ही नहीं की है. वहीं, करीना कपूर खान भी वेकेशन पर हैं और फिल्म को लेकर कोई इंटरव्यू देने की दिलचस्पी उनमें दिख नहीं रही है. हालांकि, आमिर खान कुछ प्रमोशनल स्ट्रैटिजी पर शायद काम कर रहे होंगे, जिससे फिल्म में कुछ जान डाली जा सके और फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ सके.
आमिर दे सकते हैं सरप्राइज आमिर खान अपने फैन्स को इस फिल्म के जरिए एक सरप्राइज दे सकते हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल है. शाहरुख और आमिर ने पहले कभी स्क्रीन शेयर नहीं की, लेकिन इस फिल्म के जरिए दोनों साथ नजर आ सकते हैं. ऐसे में फैन्स के लिए यह एक नया एक्साइटमेंट प्वॉइंट हो सकता है. हालांकि, आमिर खान ने अबतक तो इसका जिक्र किया नहीं है.
सोशल मीडिया पर चल रहा 'बॉयकॉट' ट्रेंड कुछ दिनों पहले ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट की मांग उठी थी. वजह रही आमिर खान का वह पुराना इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने भारत में सुरक्षित महसूस न करने की बात कही थी. वहीं, करीना कपूर का नेपोटिज्म डिबेट में दिया बयान भी खूब वायरल हो रहा है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












