
लग्जरी ब्रांड ने निकाला टेप जैसे ब्रेसलेट, कीमत जानकर हैरान लोग, बोले- हद हो गई
AajTak
लग्जरी ब्रांड बैलेंसियागा ने हाल में एक टेप जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट लॉन्च किया है. इस अजीब ब्रेसलेट को इस महीने की शुरुआत में पेरिस फैशन वीक के फ़ॉल/विंटर 2024 कलेक्शन के दौरान लॉन्च किया गया था.
हाई-एंड फैशन ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को लेकर अजीब आइडिया के लिए जाने जाते हैं. कई बार ये आइडिया इतने अनोखे होते हैं कि समझ ही नहीं आते. इस बार, लक्जरी फैशन ब्रांड Balenciaga भी ऐसे ही कारण से चर्चा में है. ब्रांड ने एक ऐसा ब्रेसलेट लॉन्च किया है जो बिल्कुल टेप जैसा दिखता है. ये पूरी तरह से एक टेप रोल लग रहा है. बस इसके नीचे बैलेंसियागा का लोगो है. इस अजीब ब्रेसलेट को इस महीने की शुरुआत में पेरिस फैशन वीक के फ़ॉल/विंटर 2024 कलेक्शन के दौरान लॉन्च किया गया था. चर्चा सबसे पहले तब बढ़ी जब मीडिया ब्रांड हाईस्नोबिटी ने एक टिकटॉक क्लिप और इंस्टाग्राम रील अपलोड की और इसके बारें में बताया.
इस प्रोडक्ट ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है और लोग इसको लेकर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, बैलेंसियागा ने लग्जरी के नाम पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. एक ब्रेसलेट जो बिलकुल टेप जैसा है उसकी कीमत 4,000 डॉलर (3.30 लाख रुपये) है, यह बिल्कुल पागलपन है.
कई लोगों मे मजे लेते हुए लिखा- ऐसे तो हम भी घर की चीजों से उठाकर लग्जरी ब्रांड के लिए डिजाइन बना देंगे. एक यूजर ने कहा- ये पूरी प्रोडक्ट ही मजाक है. आइटम फिलहाल कंपनी साइट पर बिक्री के लिए लिस्टेड नहीं है. Balenciaga ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह टेप ब्रेसलेट के लिए कितना शुल्क लेगा, लेकिन कुछ फैशन इंफ्लूएंसर्स ने कहा है कि इसकी कीमत $4,400 (3,66,649 रुपये) तक हो सकती है.
बता दें कि इससे पहले, Balenciaga ने तौलिया स्कर्ट लॉन्च किया था और इसकी कीमत 77 हजार रुपये रखी थी.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










