लखीमपुर खीरी हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो इस्तीफा दे दूंगा
AajTak
लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर आरोप लगा है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आने के बाद विपक्ष लगातार उनका इस्तीफा मांग रहा है, इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर मेरे बेटे के खिलाफ एक भी सबूत मिलता है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.