लखीमपुर खीरी पर प्रियंका गांधी के जारी वीडियो से आया सियासी तूफान, अब मंत्री के इस्तीफे पर ठनी
AajTak
देर शाम प्रियंका गांधी ने ऑडियो संदेश के जरिए सरकार पर करारा प्रहार बोला. श्लोक के जरिए प्रियंका ने PM से पूछा- लखनऊ कार्यक्रम में गए, फिर लखीमपुर खीरी क्यों नहीं?
लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर तीसरे दिन (मंगलवार) की राजनीति प्रियंका गांधी के सुबह-सुबह जारी किए गए वीडियो से शुरू हुई. इस वीडियो के जरिए प्रियंका गांधी ने सीधे-सीथे लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी ना होने पर सवाल उठाया.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.