
रोजाना 45 रुपये बचाकर बन जाएं 25 लाख के मालिक, LIC की ये स्कीम दे रही मौका
AajTak
जीवन आनंद पॉलिसी में मिनिमम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. अधिकतम के लिए कोई लिमिट तय नहीं है. जीवन आनंद स्कीम में पॉलिसीधारक को कई तरह के मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) मिलते हैं. ये एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है.
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा निगम कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम चलाती है. LIC में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. इसलिए देश के करोड़ों लोग LIC की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. LIC अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार पॉलिसी चलती है. इनमें से एक है जीवन आनंद योजना (LIC Jeevan Anand Yojana). अगर आप चाहते हैं कि आप पर प्रीमियम का अधिक बोझ ना पड़े और कुछ साल बाद एक मोटी रकम आपको मिले, तो LIC की इस स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं.
प्रीमियम टर्म पॉलिसी
जीवन आनंद स्कीम में पॉलिसीधारक को कई तरह के मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) मिलते हैं. ये एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है. मतलब ये कि जितने समय के लिए आपकी पॉलिसी है, आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
मिलते हैं कई राइडर्स
जीवन आनंद पॉलिसी में मिनिमम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. अधिकतम के लिए कोई लिमिट तय नहीं है. इस पॉलिसी के साथ आपको चार राइडर्स मिलते हैं. एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर. इस पॉलिसी को लेने वालों को किसी भी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलती है.
मिलता है डेथ बेनिफिट

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












