
रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया- कहां अनुशासन फॉलो नहीं कर पा रहे
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनिल बैयनपुरिया के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अनिल के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. पीएम ने ये भी बताया कि वो कहां अनुशासन को फॉलो नहीं कर पा रहे हैैैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया. उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनिल बैयनपुरिया के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई. इस दौरान उन्होंने रेसलर अनिल से बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है.
इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले अनिल के साथ झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा भी उठाया. इस बीच पीएम ने अनिल के साथ बातचीत भी की, जिसमें फिटनेस, स्वच्छता, जी20, सोशल मीडिया, स्पोर्ट्स समेत कई मुद्दों पर बात की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! स्वच्छता के अलावा हमने फिटनेस और सभी को सुखी रहने पर भी चर्चा की. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है."
आइए प्रधानमंत्री मोदी और अंकित के बीच बातचीत पढ़ते हैं-
प्रधानमंत्री- फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा?
अंकित- वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. वो स्वस्थ है तभी हम स्वस्थ हैं.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











