
रेणुकास्वामी मर्डर केस: 30 लाख देकर लगवाई बॉडी ठिकाने, दर्शन ने किया पूरा इंतजाम, उधार लिए थे 40 लाख
AajTak
पुलिस ने जानकारी दी है कि दर्शन ने अपने बयान में बताया है कि उसने अपने एक दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिये थे. ये पैसा उन्होंने अपने साथी अपराधियों को सबूत मिटाने के लिए दिया, जिससे हत्या की बात को छुपाया जा सके.
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दर्शन इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. पिछले हफ्ते एक्टर को अपने एक फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया था कि उसने दर्शन की करीबी दोस्त, एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे. इस बात से नाराज दर्शन ने रेणुकास्वामी के नाम की सुपारी दी और उसकी हत्या करवा दी. अब इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आई है.
दर्शन ने कबूल की ये बात
पुलिस ने जानकारी दी है कि दर्शन ने अपने बयान में बताया है कि उसने अपने एक दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिये थे. ये पैसा उसने अपने साथी अपराधियों को सबूत मिटाने के लिए दिया, जिससे हत्या की बात को छुपाया जा सके. 33 साल के रेणुकास्वामी, दर्शन के बड़े फैन थे. 9 जून को बेंगलुरू के एक फ्लाइओवर के पास उनका पार्थिव शरीर पाया गया था. इसके दो दिन बाद 11 जून को कर्नाटक पुलिस ने एक्टर दर्शन को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने खुलासे किए थे कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के नाम की सुपारी दी थी. एक्टर लगातार हत्यारों के संपर्क में थे और रेणुकास्वामी को अगवा कर पहले उनके पास भी लाया गया था. पुलिस ने इस मामले में दर्शन और पवित्रा समेत 17 लोगों को अरेस्ट किया था. रेणुकास्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से दिल दहला देने वाली डिटेल्स सामने आई थीं. अब एक्टर दर्शन ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने सबूत मिटाने के लिए अपने साथियों को 40 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा दूसरों को सरेंडर करने के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये भी दिए थे.
पुलिस ने दी ये जानकारी
जांच की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की कस्टडी में मौजूद कुछ अपराधियों ने पहले बताया गया था कि दर्शन ने रेणुकास्वामी की हत्या, उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए 30 लाख रुपये दिए थे. उन्हें पुलिस को सरेंडर करना और हत्या का सारा इल्जाम अपने सिर लेने के लिए भी पैसे दिए गए थे. पुलिस ने 40 लाख रुपये कैश को जब्त कर लिया है. साथ ही उन्होंने दर्शन को ये रकम देने वाले दोस्त की पहचान भी कर ली है. दर्शन को उनके मोहन राज नाम के दोस्त ने ये पैसे दिए थे.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











