
रुबीना दिलैक नहीं होंगी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
AajTak
स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. हालांकि, शो के लिए अभी तक कोई भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. रुबीना दिलैक ने खुद इस शो में शामिल न होने की वजह बताई है.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रही हैं. इसके बाद से उनके ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई थीं. स्टंट पर आधारित यह रियलिटी शो नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. एक्टर्स को इस सीजन के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. रुबीना दिलैक ने खुद इस शो में शामिल न होने की वजह बताई है. हाल ही में रुबीना दिलैक कलर्स चैनल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं. इस दौरान उन्होंने फैन्स द्वारा पूछे कई सवालों के जवाब दिए. इसके अलावा फैन्स ने उनसे टीवी शो ‘शक्तिः अस्तित्व के अहसास की’ में वापसी को लेकर भी सवाल किए. रुबीना ने दोनों ही के बारे में बात करते हुए बताया कि इस साल वह खतरों के खिलाड़ी 11 में नहीं आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने शक्ति सीरियल जो साइन कर लिया है. A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










