
रुपये पर रूस से नहीं बनी बात, भारत को लेना पड़ रहा चीन का सहारा?
AajTak
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत ने रूसी तेल की खरीद बढ़ा दी है. लेकिन रूस पर प्रतिबंधों के चलते डॉलर में भुगतान में दिक्कत आ रही है. भारत संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम में रूसी तेल की कुछ मात्रा के लिए भुगतान कर रहा है. अब खबर है कि चीन भी भारत को भुगतान में मदद कर रहा है.
भारत-रूस के बीच रुपये में भुगतान तंत्र स्थापित करने पर बातचीत विफल हो जाने बाद अब खबर है कि कुछ भारतीय रिफाइनर रूस से तेल आयात के लिए चीन की मुद्रा युआन में भुगतान कर रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल के सबसे बड़े भारतीय खरीददार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने सबसे पहले रूसी तेल के भुगतान के लिए युआन का इस्तेमाल किया था.
यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं जिस कारण रूस व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर से इतर दूसरे देशों की मुद्रा में व्यापार के लिए मजबूर है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत रूसी कच्चे तेल का सबसे बड़े खरीददार के रूप में उभरा है लेकिन रूसी तेल के भुगतान को लेकर समस्याएं आती रही हैं.
कच्चे तेल की खरीद-बिक्री के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर का इस्तेमाल होता आया है. भारत भी अपने कच्चे तेल की खरीद के लिए डॉलर में भुगतान करता आया है लेकिन अब रूस डॉलर के बजाए चीन और अन्य देशों की मुद्रा में भुगतान ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिम ने रूस पर प्रतिबंध लगाकर उसे डॉलर और यूरो वित्तीय नेटवर्क से बाहर कर दिया है.
मामले से परिचित तीन सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि देश का सबसे बड़ा तेल खरीददार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कुछ मात्रा में रूसी कच्चे तेल के लिए युआन में भुगतान करने वाला पहला सरकारी रिफाइनर बन गया है.
दो अन्य सूत्रों ने बताया है कि भारत की तीन प्राइवेट रिफाइनर कंपनियों में से कम से कम दो रूसी आयात के लिए युआन में भुगतान कर रही हैं.
मामले की संवेदनशीलता के कारण सभी सूत्रों ने नाम बताने से इनकार कर दिया. भारत के निजी रिफाइनरों, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नायरा एनर्जी और एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड ने भी मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?










