
राष्ट्रपति चुनावः 'जो सही लगे, वह करें', मतदान को लेकर विरोधी खेमे के प्रतिनिधियों को यशवंत सिन्हा का संदेश
AajTak
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. यशवंत सिन्हा ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि दूसरी तरफ के प्रतिनिधियों से कहना चाहता हूं कि स्थिति को देखकर जो सही लगे, वह करें.
देश का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी बीजेपी में ही रहे यशवंत सिन्हा पर दांव लगाया है. राष्ट्रपति पद के दोनों ही उम्मीदवार राज्यों का दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिशों में जुटे हैं.
विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को राजस्थान पहुंचे थे. राजस्थान की राजधानी जयपुर में यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत भी की. यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रपति बना तो एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करा दूंगा.
उन्होंने कहा कि यह नहीं बताऊंगा कि राष्ट्रपति बनने के बाद एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए किस ताकत का इस्तेमाल करूंगा लेकिन इसे बंद कराऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान का निर्माण करने वालों ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दो चीजें की. यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित वो दो बातें भी बताईं.
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार ने कहा कि एक तो ये कि इस चुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से जारी किया जाने वाला व्हिप लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा कि दूसरी बात ये कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सीक्रेट बैलेट से होता है. उन्होंने सत्ताधारी खेमे के निर्वाचित प्रतिनिधियों से भी एक तरह से अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील कर दी.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि दूसरी तरफ के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी कहना चाहूंगा कि स्थिति देखें और जो सही है, वह करें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के हालात देश में बने हुए हैं, उनकी वजह से राष्ट्रपति पद का चुनाव असाधारण स्थितियों में हो रहा हैं. विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी टकराव की स्थिति चाहते थे.
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन ने टकराव की स्थिति बनाने के लिए ही राष्ट्रपति पद के लिए आम सहमति बनाने के प्रयास नहीं किए. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति चिंताजनक है, तनावपूर्ण है. राजस्थान के सीएम ने कहा कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए लोगों से अपील करें, पीएम मोदी से ये मांग की है लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.










