रामायण: रावण के किरदार में होंगे ऋतिक, फिल्म अवतार की कॉस्ट्यूम टीम डिजाइन करेगी लुक!
AajTak
माइथोलॉजिकल ड्रामा रामायण के मेकर यूएस बेस्ड कॉस्ट्यूम टीम के साथ बातचीत चल रही है. इस कॉस्ट्यूम टीम ने हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म अवतार के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. अगर ये फाइनल हो जाता है तो रामायण में ऋतिक के रोल के लिए टीम कॉस्ट्यूम डिजाइन करेगी
प्रोड्यूसर मधु मंटेना की रामायण को लेकर काफी बज है. फिल्म में ऋतिक रोशन के रावण का रोल निभाने की खबरें हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के फीमेल लीड निभाने की चर्चा है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हो पाई है. इस सब के बीच खबरें हैं कि रामायण को खास बनाने के लिए मेकर्स हॉलीवुड फिल्म अवतार की कॉस्ट्यूम टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं. रामायण में ऋतिक के लिए कौन करेगा कॉस्ट्यूम डिजाइन? Iwmbuzz ने सोर्स के हवाले से लिखा, माइथोलॉजिकल ड्रामा रामायण के मेकर यूएस बेस्ड कॉस्ट्यूम टीम के साथ बातचीत चल रही है. इस कॉस्ट्यूम टीम ने हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म अवतार के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. अगर ये फाइनल हो जाता है तो रामायण में ऋतिक के रोल के लिए टीम कॉस्ट्यूम डिजाइन करेगी.More Related News













