
रामायण की 'सीता' ने खोले पर्सनल सीक्रेट, बताया पति और उनमें कौन ज्यादा रोमांटिक?
AajTak
फैंस को इस वीडियो के जरिए कपल के बारे में काफी सारी बातें मालूम चल गई होंगी. वीडियो में दोनों ने अपने जवाब को सच्चाई के साथ दिया. वीडियो में दीपिका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.
पॉपुलर शो रामायण की सीता यानी सबकी चहेती दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे फैंस संग रुबरु होती हैं. साथ ही मजेदार इंस्टा वीडियोज भी बनाती हैं. अब दीपिका ने अपने पति हेमंत टोपीवाला संग ट्रेडिंग कपल चैलेंज लिया है. इस चैलेंज के जरिए आपको दीपिका की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब मिलेंगे. दीपिका ने खोले पर्सनल लाइफ के सीक्रेट इस वीडियो में पता चला कि दीपिका के पति ज्यादा रोमांटिक हैं. दीपिका ने बताया कि उनके पति ने पहले आई लव यू बोला था. लड़ाई के बाद कोई भी पहले सॉरी नहीं बोलता. दोनों में से बेटर कुक दीपिका हैं. सुबह तैयार होने में दीपिका के पति हेमंत ज्यादा वक्त लेते हैं. दीपिका ने खुद को ज्यादा फनी और बेटर कुक बताया. ये वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- Just fun stuff :)😜 with hubby.More Related News













