
'रात 12 बजे धमाका होगा...', संजय राउत के घर के पास कार पर लिखे मैसेज से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
AajTak
मुंबई में शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत के आवास के पास खड़ी एक कार के शीशे पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें रात 12 बजे धमाके की बात लिखी थी. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत के आवास के पास खड़ी एक कार के शीशे पर धमकी भरा संदेश लिखा हुआ पाया गया. संदेश में लिखा था कि आज रात 12 बजे ब्लास्ट होगा. इस सूचना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
धमकी भरे संदेश की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. तुरंत बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम को संजय राउत के आवास पर भेजा गया. बीडीडीएस की टीम ने पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया और कार समेत आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की.
कार के शीशे पर धमकी भरा मैसेज
जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई. बीडीडीएस टीम ने सुरक्षा के सभी मानकों के तहत जांच पूरी की और राहत की बात यह रही कि मौके से कोई खतरा सामने नहीं आया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह धमकी किसने और किस मकसद से दी, इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार किसकी है और धमकी भरा संदेश कब और किसने लिखा.
मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू की

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










