
राज्यसभा चुनाव: 6 सीटों के लिए 7 नामांकन, बीजेपी बनाम शिवसेना की लड़ाई
AajTak
राज्यसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां मंथन कर रही हैं. ऐसा ही मंथन महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है जहां पर वैसे तो सिर्फ 6 सीटें हैं, लेकिन नामांकन देखने को मिल गए हैं. ऐसे में बीजेपी बनाम शिवसेना का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
महाराष्ट्र से छह राज्यसभा सीटों के लिए आज सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, तो वहीं बीजेपी ने पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाड़ीक को मैदान में उतारा है. इससे पहले शिवसेना से संजय राउत और संजय पवार ने नामांकन दाखिल किया है.
हालांकि इस बार चुनाव इसलिए दिलचस्प है क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवारों ने पर्ची भरी है. जिसमें बीजेपी ने तीसरी सीट और शिवसेना ने दूसरी सीट पर दावा ठोका है. महाराष्ट्र के विधानसभा में 288 सीटे हैं. जिसमें राज्यसभा का एक प्रत्याशी चुनने के लिए 42 वोटों की जरूरत है. ऐसे में कांग्रेस का एक, एनसीपी का एक, शिवसेना के दो तो वहीं बीजेपी ने तीन सीटों के लिए नामांकन भरा है. जिसमें शिवसेना के पास एक सीट चुन के लाने के लिए पर्याप्त वोट है लेकिन दूसरी सीट के लिए एमवीए सरकार के मित्र दल कांग्रेस, एनसीपी, निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियों से मदत लेनी पड़ेगी. हालांकि बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारकर शिवसेना को चुनौती दी है.
अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है की सरकारी पक्ष का 169 और बीजेपी का 113 वोट होने का दावा है. महाविकास आघाडी - 169 विधायक (शिवसेना 55 + एनसीपी 53 + कांग्रेस 44 + अन्य पार्टियां 8 + निर्दलीय 8) .ऐसे में एक उम्मीदवार जीतने के लिए 42 वोटों का कोटा है. जिसमें कांग्रेस के पास (2), एनसीपी (11) और शिवसेना के पास (13) अतिरिक्त वोट हैं. साथ ही 8 निर्दलीय और 8 अन्य पार्टियां मिलाकर 16 वोट होने का दावा एमवीए सरकार का है. जो की 42 वोटों का कोटा पूरा करने के लिए पर्याप्त है. लेकिन बीजेपी के पास (29) अतिरिक वोट है. तीसरा उम्मीदवार जीतने के लिए बीजेपी को अतिरिक्त 13 वोटों की जरूरत है. बावजूद इसके बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार देकर राज्यसभा का चुनाव काफी दिलचस्प बना दिया है.
इसीलिए अब सभी की नजरें निर्दलीय विधायकों पर टिकी है. बीजेपी के तीसरे सीट के उम्मीदवार धनंजय महाड़ीक ने बताया की पार्टी का व्हिप निर्दलीय विधायकों पर लागू नहीं होता. और आंकड़े जुटाने में बीजेपी माहिर पार्टी है. साथ ही महाड़ीक ने दावा किया है कि बीजेपी के तीनों उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. पर्ची भरने के बाद पीयूष गोयल ने शिवसेना पर निशाना साधा. गोयल ने कहा 2019 के चुनाव के बाद शिवसेना ने विश्वासघात किया था. राज्यसभा चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
तो वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने गोयल को नसीहत दी है कि वह महाराष्ट्र में ज्यादातर नहीं रहते वह दिल्ली में ही ध्यान दें. महाराष्ट्र में निर्दलीयों पर ध्यान रखने के लिए हमारे पास भी होम मिनिस्ट्री है. विपक्ष अगर जीतने का दावा कर रहा है तो वह शायद ईडी और सीबीआई से वोटिंग करवाने वाले होंगे.
Ritvick Arun Bhalekar की रिपोर्ट

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.








