
राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर में शामिल नहीं हो सके भाई काजू, आखिर क्या है वजह?
AajTak
राजू श्रीवास्तव को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजू को उनके तमाम चाहने वाले श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन ये पल उनके परिवार के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हैं, क्योंकि जिंदगी के कई साल एक साथ गुजारने के बाद किसी अपने को अलविदा कहना आसान नहीं होता है.
देशभर के लोग इस समय गमगीन हैं, और नम आंखों से कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दे रहे हैं. 58 साल की उम्र में राजू ने बीते दिन अंतिम सांस ली. राजू के निधन से सबसे गहरा सदमा उनके परिवार को पहुंचा है. राजू का परिवार उन्हें भारी दिल से अलविदा कह रहा है.
राजू की बीमारी में साय की तरह साथ रहा परिवार
अपने मजाकिया अंदाज से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव एक सच्चे फैमिली मैन थे. राजू का उनके परिवार के साथ गहरा बॉन्ड था. पत्नी और बच्चों के अलावा राजू अपने भाइयों के साथ भी बेहद प्यार से मिल जुलकर रहते थे. वे अपने से जुड़े हर इंसान का ध्यान रखते थे.
राजू श्रीवास्तव का परिवार एक दूसरे के दिल के कितना करीब है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब तक राजू अस्पताल में रहे, उनका पूरा परिवार साय की तरह उनके साथ रहा. पत्नी और बच्चों के अलावा राजू के भाइयों ने भी उनकी बीमारी में एक पल के लिए उनका साथ नहीं छोड़ा. बीमार राजू की सेवा करना हो या फिर राजू, की पत्नी और बच्चों का हौसला बढ़ाना हो, कॉमेडियन के भाइयों ने दिखा दिया के एक परिवार किसे कहते हैं.
राजू की अंतिम विदाई में शामिल नहीं होंगे भाई काजू
लेकिन अफसोस अपने भाई पर जान छिड़कने वाले उनके भाई काजू श्रीवास्तव राजू के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल, काजू अभी कानपुर में हैं. वे बीमार हैं और उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं. जब राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती थे, तब काजू भी 3 दिन के लिए उसी हॉस्पिटल में ए़डमिट रहे थे. उनका ऑपरेशन हुआ था. बीमारी की वजह से काजू चाहकर भी अपने भाई को अंतिम विदाई देने दिल्ली नहीं आ पाए हैं. उनके लिए ये पल सबसे ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि जिंदगी के कई साल एक साथ गुजारने के बाद अपने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल न हो पाना आसान नहीं है. लेकिन वे हालात के आगे मजबूर हैं. कानपुर में लोग काजू के घर के बाहर जमा हो रहे हैं और उन्हें संवेदनाएं दे रहे हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











