
ये रिश्ता में हिट है कार्तिक-नायरा के बिछड़ने का प्लॉट, इन मौकों पर हो चुके हैं अलग
AajTak
इससे पहले भी कार्तिक और नायरा के अलगाव का प्लॉट कई बार देखने को मिला है. शो में शुरू में जब नायरा की मां यानी अक्षरा की डेथ हुई थी तब भी कार्तिक और नायरा के बीच में अनबन हो गई थी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. नायरा की मौत के सदमे से घरवाले उबरे भी नहीं थे कि नायरा की हमशक्ल सीरत की एंट्री हो गई है. शो में जब नायरा की मौत हुई थी और नया प्लॉट शुरू हुआ था तो फैंस काफी अपसेट हुए थे. लेकिन अब फैंस सीरत को अपनाने लगे हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में पहुंच गया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब कार्तिक और नायरा के अलग होने और फिर मिलन का प्लॉट फैंस को काफी पसंद आता है. और शायद यही कारण है कि मेकर्स शो में बार-बार इस प्लॉट को अलग-अलग तरीके से दिखाते हैं. जब अलग-अलग हुए कार्तिक नायरा इससे पहले भी कार्तिक और नायरा के अलगाव का प्लॉट कई बार देखने को मिला है. शो में शुरू में जब नायरा की मां यानी अक्षरा की डेथ हुई थी तब भी कार्तिक और नायरा के बीच में अनबन हो गई थी. शो में जब कार्तिक के भाई शुभम की डेथ हुई थी, उस वक्त भी दोनों अलग हुए थे. नायरा मुंबई जाकर रहने लगी थीं. क्योंकि कार्तिक की मां नायरा को देखना भी नहीं चाहती थी.More Related News













