
ये कैसी मजबूरी! स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी तो ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए हाईवे पर बैठ गए टीचर
AajTak
बिहार में ऑनलाइन अटेंडेंस के नियम के चलते जमालपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने नेशनल हाईवे पर टेबल-कुर्सी डाल ली. क्योंकि गुरुवार की सुबह स्कूल में बाढ़ का पानी आ गया और अभी इस विद्यालय में करीब 4 से पांच फीट पानी जमा हो गया.
बिहार के मुंगेर में गंगा नदी उफान पर है. जिले के पांच प्रखंड के कई पंचायत और दर्जनों गांव में गंगा का पानी घुस चुका है. आम लोगों के साथ जानवरों को भी अब दो चार होना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से जिले के 51 स्कूल प्रभावित हुए हैं. बाढ़ का पानी स्कूलों में घुसने की वजह से सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस बीच टीचर्स की ऑनलाइन अटेंडेंस का फैसले के बाद की अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर बहुत लोग हैरान हैं.
नेशनल हाईवे पर कुर्सी-टेबल डालकर बैठे शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस के नियम के चलते जमालपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घटवा टोला बोचाही के शिक्षकों ने ऐसा काम किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. गुरुवार की सुबह स्कूल में बाढ़ का पानी आ गया और अभी इस विद्यालय में करीब 4 से पांच फीट पानी जमा हो गया. इस बीच विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक ने विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई, लेकिन खुद की ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए नेशनल हाईवे पर कुर्सी डाल ली.
विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर प्रभात रंजन, शिक्षक प्रेम कुमार और प्रशांत कुमार विद्यालय के सामने बरियारपुर-मुंगेर जाने वाली मुख्य सड़क (एनएच-80) पर टेबल-कुर्सी लगाकर कड़ी धूप के बीच अपने काम करते नजर आए. शिक्षकों की स्थिति को देख मुख्य सड़क से आने-जाने वाले लोग हैरान रह गए.
हेडमास्टर ने बताया कि हमारा स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया है. हमलोग यहां रोड पर बैठे हुए हैं क्योंकि ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं. इसके कारण विद्यालय के पास से कहीं जा भी नहीं सकते हैं. इसलिए विभाग के आदेशनुसार विभागीय काम सड़क पर बैठकर करना पड़ रहा है. विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. अब जैसा आदेश आएगा वैसा किया जाएगा. इस विद्यालय में कुल 56 नामांकित छात्र हैं.
जिले में 51 स्कूल तीन दिन के लिए बंद
वहीं जिले में बढ़ते बाढ़ को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. डीएम ने बताया कि मुंगेर में बाढ़ प्रभावित कुल 51 स्कूलों को चिन्हित करते हुए तत्काल तीन दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आगे बाढ़ की क्या स्थिति रहती है उसके मुताबिक निर्णय लिया जाएगा.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









