
ये कैसी मजबूरी? शख्स ने किया मरने का नाटक, फिर अंतिम संस्कार में ली फिल्मी एंट्री- PHOTOS
AajTak
शख्स ने मौत का नाटक रचने के पीछे का कारण भी बताया है. उसे ऐसा मजबूरन करना पड़ा. उसने इस दौरान बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
इस शख्स ने मरने का नाटक किया और खुद के ही अंतिम संस्कार पर हेलिकॉप्टर से फिल्मी एंट्री ली. उसका कहना है कि उसने परिवार को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया है. इस शख्स का नाम डेविड बार्टन है. जो यूरोपीय देश बेल्जियम के रहने वाले हैं. वो ये देखना चाहते थे कि उनकी मौत के बाद परिवार किस हाल में होगा. घर के लोग किस तरह प्रतिक्रिया देंगे.
45 साल के डेविड ने इससे जुड़ा वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है. अंतिम संस्कार में ताबूत रखा था, लोगों को लगा कि उसमें डेविड का शव है, जबकि वो खाली था.
इस योजना में डेविड की पत्नी और बेटी ने उनका साथ दिया है. बेटी ने सोशल मीडिया पर मौत की फर्जी खबर भी पोस्ट की. बीते हफ्ते नकली अंतिम संस्कार वाले दिन बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस डैडी. मैं आपके बारे में कभी भी सोचना बंद नहीं करूंगी. जिंदगी इतनी जालिम क्यों है? आप ही क्यों? आप नाना बनने वाले थे और आपके सामने अब भी आपकी पूरी जिंदगी थी. मैं आपसे प्यार करती हूं. हम सब आपसे प्यार करते हैं. हम कभी आपको नहीं भूलेंगे.'
बताया क्यों उठाया ये कदम?
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड ने बताया कि उन्हें मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा है. फिल्मी एंट्री लेने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं देखता था कि मेरा परिवार मुझे अकसर ठेस पहुंचाता है. मुझे किसी भी चीज में नहीं बुलाया जाता. कोई मुझे नहीं देखता. हम सब अलग हो गए. मुझे सराहना नहीं दी गई. इसलिए मैं उन्हें जिंदगी का सबक सिखाना चाहता था और ये दिखाना चाहता था कि आपको किसी से मिलने के लिए उसके मरने तक का इंतजार नहीं करना चाहिए.' यहां परिवार के लिए डेविड अपने भाई, बहन, कजिन्स की बात कर रहे हैं. जब डेविड हेलिकॉप्टर से उतरे तो उनके रिश्तेदारों ने उन्हें गले लगा लिया. सब उन पर प्यार लुटाने लगे.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










