
ये कैसा स्कूल! लाइन लगाकर छड़ी से पिटने आए बुजुर्ग, वायरल हुआ वीडियो
AajTak
हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूल के अंदर प्रिंसिपल छड़ी लिए खड़े हैं और बारी बारी से कुछ बजुर्ग आ रहे हैं और छड़ी से पिटाई खा रहे हैं. इसे देखकर लोग हैरान हैं.
आज स्कूलों का माहौल भले बदल गया है लेकिन पहले के समय में स्कूलों में छात्रों को अनुशासन में न रहने या किसी अन्य गलती के लिए टीचर से पिटाई पड़ती थी. आज वही छात्र मानते हैं कि वो पिटाई उनके लिए आशीर्वाद साबित हुई तभी जाकर वे जीवन में कामयाब हो सके.लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूल के अंदर प्रिंसिपल छड़ी लिए खड़े हैं और बारी बारी से कुछ बजुर्ग आ रहे हैं और छड़ी से पिटाई खा रहे हैं.
ये अजीब नजारा है क्योंकि सवाल है कि स्कूल में बुजुर्ग क्या कर रहे हैं और भला वो बच्चों की तरह मार क्यों खा रहे है? जवाब है कि दरअसल ये एक स्कूल रियूनियन है और मामला बचपन की यादों को ताजा करने का है. ये सभी लोग इसी स्कूल से पासआउट हैं. कोई डॉक्टर है, कोई पुलिस अधिकारी, कोई वकील तो कोई उद्योगपति है और कुछ तो रिटायर भी होने वाले हैं.
कृष्णा नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसमें से बुजुर्ग स्कूल यूनिफॉर्म पहने बैग टांगे बच्चों की तरह खड़े हैं और बारी -बारी प्रिंसिपल के पास आकर बड़े शौक से अपने पीठ दे रहे हैं और छड़ी की मार खा रहे हैं. इस तरह ये लोग अपने स्कूल की यादों को ताजा करना चाहते हैं और एक बार फिर अपने मास्टर जी से छड़ी का आशीर्वाद चाहते हैं.
वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स इमोश्नल हो गए. वायरल वीडियो लोगों को अपने लंबे समय से खोए हुए स्कूल दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और उनके यादगार पलों को संजोने के लिए भी प्रेरित करेगा. एक यूजर ने लिखा- इस छड़ी ने जाने कितने लोगों का जीवन बदल दिया. एक अन्य ने कहा- स्कूल के वो दिन भी क्या दिन थे.एक ने लिखा- जाने कितनी बार ये छड़ी खाई है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











