
यूपी: BJP विधायक के ठिकानों पर ED की रेड, पार्टी के ही नेता की शिकायत पर हुई छापेमारी
AajTak
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में ईडी का छापा बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह के यहां डाला गया है. विधायक के आवास समेत गोमतीनगर स्थित होटल और ऑफिस पर भी ईडी ने छापा मारा. अजय सिंह बस्ती के हरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में तुलसीआना ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की. लखनऊ स्थित गोमती नगर में भी सहारा टावर में स्थित तुलसीआना ग्रुप के ठिकाने पर छापेमारी हुई. इस दौरान मौके पर केंद्रीय रिजर्व बल और पुलिसबल भी मौजूद रहा.
आरोप है कि रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्डरिंग के जरिए ब्लैक मनी को खपाया जा रहा था. ईडी को इसकी जानकारी लगी थी. प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ सहित प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव समेत 10 ठिकानों पर छापा मारा.
बीजेपी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दस्तावेजों को अपने पास रखा है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में ईडी का छापा बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह के यहां डाला गया है. विधायक के आवास समेत गोमतीनगर स्थित होटल और ऑफिस पर भी ईडी ने छापा मारा. अजय सिंह बस्ती के हरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
'हर जांच में खड़े होने को तैयार'
जानकारी के अनुसार बीजेपी के ही एक मजबूत नेता की शिकायत पर उनके यहां छापेमारी हुई है. उन्होंने कहा कि दूसरे खेमे के लोगों का आरोप है कि सिर्फ विपक्षी नेताओं पर ही आईटी और ईडी के छापे पड़ते हैं जबकि मेरे ऊपर तीन साल पहले आईटी और अब ईडी का छापा पड़ा है. हालंकि विधायक के मुताबिक वह हर जांच में खड़े होने को तैयार हैं. फिर चाहें कोई भी छापा हो.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










