
यूपी पंचायत चुनावः कोरोना से हो रही मौतों से सहमे कर्मचारी, मतगणना रोकने की लगाई गुहार
AajTak
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने के बाद कर्मचारियों में डर बैठ गया है. पंचायत चुनाव की मतगणना ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारी सहमे हुए हैं. उन्होंने मतगणना रोकने की मांग की है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. यहां का पूरा पंचायत चुनाव कोरोना संक्रमण काल में ही हुआ. ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों की जान संक्रमण ने ले ली. इसके चलते अब पंचायत चुनाव की मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों में डर बैठ गया है. क्योंकि चुनावी ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारी पहले ही इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ड्यूटी में लगे हुए कई लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ऐसे में वोटों की गिनती रोकने की मांग उठने लगी है, ताकि कोई वायरस से संक्रमित ना हो और वो मौत के मुंह में जाने से बच सके. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह बताते हैं, जब कोरोनावायरस अपना पैर पसार रहा था, तभी हमने चुनाव आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने हमारी एक भी नहीं सुनी और चुनाव करवाने में व्यस्त रहा. आज ये भयावह स्थिति आ गई है कि कई कर्मचारी संक्रमित होकर कोरोना से मौत के मुंह में जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











