
युवराज सिंह का छलका दर्द, बोले- '2007 T20 वर्ल्ड कप में थी कप्तानी मिलने की उम्मीद'
ABP News
धोनी को पहली बार राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया था, ऐसे में सभी की नजरें उनकी कप्तानी पर टिकी हुईं थीं. लेकिन धोनी ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को टी-20 विश्व कप और 50 ओवरों के विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई. इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2007 के टी 20 विश्व कप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. युवी का कहना है कि वह 2007 के टी 20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनने की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि चयनकर्ताओं ने युवराज की जगह महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया. उस वक्त धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल तीन साल हुए थे. साल 2007 में टीम इंडिया 50 ओवरों के विश्व कप में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पहले दौर से बाहर हो गई थी. धोनी को पहली बार राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया था, ऐसे में सभी की नजरें उनकी कप्तानी पर टिकी हुईं थीं. लेकिन धोनी ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने एक शानदार शुरुआत की. धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में पहला टी-20 विश्व कप खिताब दिलाया.More Related News
