
यामी गौतम की शादी से सुरीली ने शेयर की अनसीन फोटो, एक्ट्रेस ने बताया 'वन मैन आर्मी'
AajTak
सुरीली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी बहन को तैयार करने की खुशी.' इस फोटो में सुरीली पिंक टॉप में यामी के बालों को संवार रही हैं. यामी गौतम ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है, हाथों में चूड़ा पहना है और मांग में सिन्दूर लगाया हुआ है. सुरीली के इस पोस्ट का जवाब देते हुए यामी ने लिखा, 'जो तुमने किया उसके लिए कभी पूरी तुम्हारा शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊंगी. तुम मेरी वन मैन आर्मी हो.'
यामी गौतम की शादी में उनकी बहन सुरीली गौतम ने अहम भूमिका निभाई है. यही कारण है कि अब यामी ने बहन सुरीली को वन मैन आर्मी बता दिया है. सुरीली गौतम ने यामी की वेडिंग सेरेमनी के बाद की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुरीली यामी को तैयार होने में मदद करती नजर आ रही हैं.More Related News













