
मोना सिंह पांच सालों तक टीवी से क्यों रहीं गायब? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब
AajTak
मोना सिंह ने कहा, ''मैं पहले कभी भी क्राइम शो का हिस्सा नहीं रही हूं. मैंने कॉमेडी, डांस और टैलेंट शोज किए हैं तो ऐसे में मुझे लगा कि इस बार कुछ अलग किया जाए. क्राइम जॉनर ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है. साथ ही, मेरे पास अब शूटिंग के लिए समय है, क्योंकि मैंने अपने सारें चैलेंजेज को पूरा कर लिया है."
टीवी से पांच सालों तक गायब रहीं एक्ट्रेस मोना सिंह एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं. मोना साल 2016 में 'कवच काली शक्तियों से' टीवी सीरियल में दिखाई दी थीं. अब वह क्राइम थ्रिलर शो 'मौका-ए-वारदात' में नजर आएंगी. लंबे समय तक टीवी से दूर रहने वालीं मोना सिंह ने इसके पीछे की वजह उनके मन-मुताबिक रोल नहीं मिलना बताई है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया था, बल्कि उन्हें उस तरह के रोल ऑफर नहीं किए गए थे जो वह करना चाहती थीं. मोना सिंह ने कही यह बात पांच सालों के बाद टीवी पर वापसी को लेकर मोना सिंह ने कहा, ''मैं पहले कभी भी क्राइम शो का हिस्सा नहीं रही हूं. मैंने कॉमेडी, डांस और टैलेंट शोज किए हैं तो ऐसे में मुझे लगा कि इस बार कुछ अलग किया जाए. क्राइम जॉनर ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है. साथ ही, मेरे पास अब शूटिंग के लिए समय है, क्योंकि मैंने अपने सारें चैलेंजेज को पूरा कर लिया है."
80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











