
मोदी है तो मुमकिन है... का क्या है मतलब? मुकेश अंबानी ने बताई परिभाषा, कहा- विदेशी दोस्त पूछते हैं?
AajTak
इस कार्यक्रम में एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुजरात में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समित (Vibrant Gujarat Global Summit) में देश के तमाम बड़े उद्योगपति पहुंचे. सभी उद्योगपतियों ने गुजरात में निवेश के लिए खजाना खोल दिया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे, और उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े से बड़े निवेशक भारत में निवेश कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें अब भारत में निवेश के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है.
इस कार्यक्रम में एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुजरात में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक राज्य में रिलायंस का निवेश जारी रहेगा और 2030 तक गुजरात की कुल ग्रीन एनर्जी खपत का आधा हिस्सा उनकी कंपनी द्वारा उत्पादित किया जाएगा.
मोदी है तो मुमकिन है... का क्या है मतलब?
इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मेरे विदेशी दोस्त कहते हैं कि लाखों भारतीय कहते हैं, 'मोदी है तो मुमकिन है...' इसका क्या मतलब है? तो मैं उन्हें कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री असंभव को संभव बना देते हैं, वो एक विजन बनाते हैं और दृढ़ निश्चय के साथ उसे क्रियान्वित भी करते हैं. फिर मेरे विदेशी दोस्त में कहने लगते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है.'
"जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि मोदी है तो मुनकिन है का मतलब क्या है तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं"- मुकेश अंबानी#VibrantGujarat #PMModi #ModiHaiToMumkinHai #MukeshAmbani #Viral pic.twitter.com/Xot9G9pePO
रोजगार बढ़ाएगा ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है. अंबानी के मुताबिक, इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियां पैदा होंगी. इसके साथ ही ग्रीन प्रोडक्ट्स और अन्य सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा, जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









