Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
'मोदी मैजिक' फैक्टर पर डेंट, राहुल-प्रियंका पर भी सस्पेंस खत्म... जनादेश 2024 से निकले 5 संदेश

'मोदी मैजिक' फैक्टर पर डेंट, राहुल-प्रियंका पर भी सस्पेंस खत्म... जनादेश 2024 से निकले 5 संदेश

AajTak
Wednesday, June 05, 2024 04:17:33 PM UTC

भाजपा वसुंधरा राजे जैसे अपने क्षेत्रीय दिग्गज नेताओं का सही से इस्तेमाल करने में विफल रही, जो राजस्थान में कांग्रेस की वापसी को रोक सकते थे. वहीं गांधी भाई-बहन यानी राहुल-प्रियंका का सस्पेंस क्लियर हो गया है. इससे पहले तक चर्चाओं का बाजार गर्म था कि अमेठी और रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा. प्रियंका गांधी का नाम दोनों सीटों पर प्रबल था. लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. NDA गठबंधन को बहुमत मिला है. लेकिन INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन ने इस चुनाव को रोमांचक बना दिया. विपक्षी दलों का गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 के आंकड़े से नीचे सीमित करने में कामयाब रहा. वहीं बीजेपी भी बहुमत से नीचे रह गई है. ऐसे में इस बार के चुनाव और उसके नतीजों से पांच बड़ी बातें निकलकर सामने आती हैं.

1. एनडीए को मिलती बढ़त पर लगाम: INDIA ब्लॉक ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 'मोदी मैजिक' फैक्टर को डेंट पहुंचाया है. पूरे चुनाव में बीजेपी ने मोदी फैक्टर को कल्याणवाद, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक पहचान के आधार पर खूब भुनाने की कोशिश की थी. न केवल विपक्ष ने आक्रामक और ध्रुवीकरण अभियान के बावजूद एनडीए को 300 से कम सीटों पर सफलतापूर्वक रोक दिया, बल्कि कांग्रेस ने भी 2019 की तुलना में 99 सीटें हासिल कर अपनी संख्या दोगुनी की. भाजपा तीन कार्यकालों में पहली बार अपने दम पर 272 के बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर सकी और 240 पर सिमट गई.

2. भाजपा-एनडीए अपने ही जाल में फंसी: भाजपा-एनडीए की प्रचार मशीनरी का '400 पार' का नारा इस चुनाव में उलटा पड़ गया. कारण, जब इतना बड़ा टारगेट सेट किया गया हो और एग्जिट पोल से लेकर राजनीतिक विश्लेषक तक ने नारे को सटीक बताया तो तब बीजेपी की 240 सीटों की जीत से मोदी फैक्टर को तगड़ा झटका लगता दिखता है. 

3. भाजपा में क्षेत्रीय नेताओं का हाशिए पर जाना: भाजपा वसुंधरा राजे जैसे अपने क्षेत्रीय दिग्गज नेताओं का सही से इस्तेमाल करने में विफल रही, जो राजस्थान में कांग्रेस की वापसी को रोक सकते थे. कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को राज्य के बाहर प्रचारक के रूप में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नहीं किया गया.

4. गांधी भाई-बहन का सस्पेंस सुलझा: अब गांधी भाई-बहन यानी राहुल-प्रियंका का सस्पेंस क्लियर हो गया है. इससे पहले तक चर्चाओं का बाजार गर्म था कि अमेठी और रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा. प्रियंका गांधी का नाम दोनों सीटों पर प्रबल था. लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. राहुल गांधी ने केरल में वायनाड और उत्तर प्रदेश में रायबरेली दोनों सीटें जीत ली हैं. वहीं अमेठी से पार्टी ने कार्यकर्ता के.एल शर्मा को उतारा था. जिन्होंने जीत दर्ज की. इस बार कांग्रेस के वोट शेयर में वृद्धि यह भी साबित करती है कि राहुल की रणनीति कारगर रही और उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने इसमें अहम भूमिका निभाई. 19 जून को 54 साल के होने वाले राहुल एक स्वीकार्य और सम्माननीय नेता बन गए हैं, जबकि प्रियंका गांधी एक प्रभावी अभियान योजनाकार के रूप में उभरी हैं. माना जा रहा है कि आगे भी यह जोड़ी ऐसे ही कमाल दिखाती रहेगी. 

5. दलित वोट दिल्ली दरबार को तोड़ सकते हैं या बना सकते हैं: इस चुनाव में यह भी साबित हो गया है कि नए समीकरणों के साथ, दलित वोट अब दिल्ली के सपने को बना या बिगाड़ सकते हैं. सभी की निगाहें इस साल अक्टूबर में हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों पर हैं, जो बताएंगे कि क्या दलित वोटबैंक एनडीए से छिटक रहा है और INDIA ब्लॉक में शामिल हो रहा है.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
SC ने UGC के नए नियमों पर रोक लगाई, देखें क्या बोले छात्र?

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे में क्या-क्या कहा गया? देखिए रिपोर्ट

संसद में देश की आर्थिक स्थिति का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर 6.8 से 7.2 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.

आज महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि... राजघाट पर PM मोदी ने किया बापू को नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत में हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. 1948 में इसी दिन गांधीजी की हत्या कर दी गई थी.

...वो 30 सेकंड! जुकाम में इंजेक्शन लगाने के बाद साध्वी की गई जान, आखिर मौत का सच क्या है?

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

कहीं अटेंडेंस रजिस्टर गड़बड़ तो कहीं लापरवाही... प्रवेश वर्मा ने कई अधिकारियों को किया सस्पेंड

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव... गुजरात में वापी के पास हुई घटना, CCTV के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन पर गुजरात में वापी के पास असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को दबोच लिया.

UGC नियमों पर स्टे को कैसे देख रहे राजनीतिक दल? BJP ने किया स्वागत तो विपक्ष बंटा हुआ आया नजर

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

वायरल वीडियो, इंजेक्शन और मौत के बाद सुसाइड नोट... 25 साल की साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमय मौत का सच!

राजस्थान की युवा साध्वी प्रेम बाईसा की जोधपुर में संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मौत से पहले उन्हें लगाया गया इंजेक्शन, 6 महीने पुराना वायरल वीडियो और मौत के 3 घंटे बाद पोस्ट हुआ उनका सुसाइड नोट... ये महज इत्तेफाक है या कोई साजिश? पढ़ें पूरी कहानी.

रील का क्रेज... बीच सड़क जानलेवा स्टंटबाजी करता दिखा बाइकर; Video

सूरत की सड़कों पर स्टंटबाजों की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में युवा बाइक सवार खतरनाक स्टंट करते देखे गए हैं. पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कह रही है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा दी जाएगी और तलाश जारी है.

Silver Price Crash: अचानक चांदी में बड़ी गिरावट... खुलते ही ₹24000 रुपये सस्ती, सोना भी धड़ाम

Gold-Silver Price Crash: लंबे समय बात सोना-चांदी की कीमतों में आखिरकार गिरावट आई है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव एक झटके में करीब 24000 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई और 4 लाख रुपये से नीचे आ गई.

विदेश से आई 26 साल की लड़की की गाड़ी रोककर 66 लाख ले गए नकली पुलिसवाले, बोले- लोकल थाने पहुंचो!

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

घरेलू कामगारों के शोषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, ट्रेड यूनियनों और एजेंसियों पर उठाए सवाल

घरेलू कामगारों की दुर्दशा पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से नियम व न्यूनतम वेतन नीति बनाने को कहा है. कोर्ट ने एजेंसियों और ट्रेड यूनियनों पर शोषण बढ़ाने के आरोप लगाए.

देहरादून: सड़क किनारे ऐसे हाल में मिली 12वीं की छात्रा की लाश, चचेरे भाई के साथ गई थी अस्पताल

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती का शव हरबर्टपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला, सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. परिजनों ने चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं.

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक्शन... बैंकॉक से आए यात्री के बैग से मिला 2.77 करोड़ का गांजा

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. यहां बैंकॉक से आए एक पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के चेक-इन बैगेज से करीब 7.92 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.77 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गुजरात में दर्दनाक हादसा... पुल से गिरकर कार में लगी आग, 2 महिला शिक्षकों समेत 3 की जिंदा जलकर मौत

गुजरात के राजकोट में गोंडल-आटकोट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार पुल से करीब 8 फीट नीचे गिर गई और तुरंत आग के गोले में बदल गई. इस दौरान कार में सवार दो महिला शिक्षकों समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

UGC नियमों से बिगड़ा सवर्णों का मूड, कहीं यूपी में खराब न हो जाए बीजेपी का सियासी गेम?

यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन सवर्ण जातियों के संगठन का गुस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. करणी सेना से लेकर परशुराम सेना और ब्राह्मण सभा नियम को पूरी तरह से खत्म करने तक अपना विरोध जारी रखना चाहते हैं. ऐसे में कहीं बीजेपी का गेम न खराब हो जाए?

कांग्रेस छोड़ रहे हैं शशि थरूर? राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अटकलों पर खुलकर रखी दिल की बात

कांग्रेस के टॉप नेताओं से मिलने के एक दिन बाद, शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दोहराई और कहा कि वह केरल विधानसभा चुनावों में जीत के लिए UDF कैंपेन का नेतृत्व करेंगे.

दिल्ली के शास्त्री पार्क में 11 साल के बच्चे की हत्या, जानें पूरी खबर

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्नान को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO का बड़ा दावा, प्रयागराज प्रशासन ने स‍िरे से नकारा

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

मोहाली में SSP ऑफिस के सामने गोल्डी बराड़ गैंग ने की युवक की हत्या, देखें रिपोर्ट

पंजाब में इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. यहां दर्जनों गैंग खुलेआम अपराध कर रहे हैं और पुलिस तथा सरकार के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं. मोहाली में गोल्डी बराड़ गैंग ने एसएसपी दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े एक हत्या की हत्या कर दी, जिसने इस गंभीर स्थिति को उजागर किया है.

'दोनों NCP पर विलय की पूरी हो चुकी थी बात, बस ऐलान...' अजित पवार की पार्टी के बड़े नेता का दावा

एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के अनुसार, अजित पवार गुट और शरद पवार गुट के बीच विलय को लेकर पिछले तीन-चार महीनों से बातचीत चल रही थी और यह लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी. स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह पर लड़ने तथा मर्जर की औपचारिक घोषणा की योजना भी बन चुकी थी.

दिल्ली में मनरेगा पर कांग्रेस का प्रदर्शन, 24 अकबर रोड पर जुटे कार्यकर्ता, देखें

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.

भारत और यूरोपीय संघ के समझौते से पाकिस्तान को बड़ा झटका, देखें

भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते ने क्षेत्रीय आर्थिक समीकरणों में बड़ा बदलाव ला दिया है. इस ऐतिहासिक डील से पाकिस्तान को निर्यात के क्षेत्र में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस डील से पैदा हुए संभावित नकारात्मक प्रभाव से निपटने के लिए यूरोपीय अधिकारियों से संपर्क किया है. यह समझौता दोनों पक्षों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा.

CM हिमंता बिस्वा सरमा के 'मियां' वाले बयान पर विपक्ष हमलावर, सुनें क्या कहा

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मियां मुसलमानों को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य के मियां मुसलमानों को परेशान करना हो तो वह रात दो बजे तक जाकर भी परेशान कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मियां मुसलमानों को पांच रुपए देने की बजाय चार रुपए देने की बात कह कर विवादों को जन्म दिया है. इसपर पर अब विपक्ष हमलावर है.

ईरान पर अमेरिका कहां-कहां हमला कर सकता है? इजरायल और 6 देशों के साथ शेयर की सीक्रेट लिस्ट

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us