
मोटापे से छुटकारा पाना चाहती थी सिंगर, करवाई सर्जरी, गंवानी पड़ी जान
AajTak
बताया जा रहा है कि ब्राजील की जानी-मानी सिंगर Dani Li ने हाल ही लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी. इसी के बाद उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं और उनकी जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सिंगर की मौत से उनके परिवार और फैंस को गहरा सामना लगा है.
ब्राजीलियाई इंडस्ट्री से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. ब्राजील की जानी-मानी सिंगर Dani Li की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है. इसके कारण उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. बताया जा रहा है कि Dani Li ने हाल ही लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी. इसी के बाद उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं और उनकी जान चली गई. फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
सर्जरी के बाद हुई दिक्कत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dani Li लिपोसक्शन सर्जरी के बाद अपने ब्रेस्ट का साइज कम करवाने के लिए भी सर्जरी करवाने वाली थीं. लेकिन लिपोसक्शन के बाद ही उन्हें दिक्कतें होने लगीं. दिक्कतों के बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मेट्रो वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, Dani Li के पति बेहद शॉक में हैं. उनकी एक सात साल की बेटी भी है. Dani के परिवार ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट के जरिए शोक जताया है. साथ ही जानकारी दी कि जो भी फैंस Dani Li को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, उनके लिए भी एक सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा.
क्या है लिपोसक्शन सर्जरी?
लिपोसक्शन सर्जरी की बात करें तो इसमें शरीर के मुख्य अंगों से अतिरिक्त फैट यानी चर्बी को हटाया जाता है. यह मोटापा कम करने की तकनीक है. इसमें चेहरे से लेकर कमर, छाती, गर्दन और ठोड़ी जैसे हिस्सों के अतिरिक्त फैट को हटाकर स्लिम लुक दिया जाता है.













