
'मोटापे की फोटो फेक', यूजर्स ने उड़ाया आदित्य नारायण का मजाक, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
AajTak
एक यूजर ने लिखा, "आप पर एडिटिंग भी सूट करती है." आदित्य नारायण ने यूजर को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने अपनी तीन फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह लोगों को फिटनेस मोटिवेशन देते नजर आ रहे हैं.
सिंगर आदित्य नारायण पिछले कुछ समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. दरअसल, आदित्य सअपने ट्रांसफॉर्मेशन के कारण सुर्खियों में आए हुए हैं. सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को होस्ट करते हैं. वह कुछ समय पहले ही कोविड-19 से रिकवर होने के बाद शो में लौटे हैं. इंस्टाग्राम पर आदित्य नारायण ने खुद की मोटापे की एक फोटो शेयर की थी. फिर दो महीने के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद एक फिट लुक में फोटो शेयर की थी. कुछ यूजर्स का कहना है कि आदित्य की यह फोटो फेक है. आदित्य ने शेयर की फोटो आदित्य ने खुद की जिम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी फिट और अच्छी शेप में भी नजर आ रहे हैं. रियलिटी शो के होस्ट अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा, "खुद को जैक्ड महसूस कर रहा था, इसलिए यह फोटो पोस्ट की. बाद में इसे डिलीट भी कर सकता हूं." फैन्स को आदित्य का यह फिट और हैंडसम लुक काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ का कहना है कि उनकी यह फोटो फेक है.
80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











