
मैच के दौरान स्टेडियम में घुटने के बल बैठकर लड़के ने किया प्रपोज, देखते ही भाग गई लड़की
AajTak
लड़की को अनोखे अंदाज में प्रपोज करना लड़के को महंगा पड़ गया. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में लड़का घुटने के बल बैठ गया. जैसे ही उसने लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की का ऐसा रिएक्शन रहा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
लड़की को अनोखे अंदाज में प्रपोज करना लड़के को महंगा पड़ गया. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में लड़का घुटने के बल बैठ गया. जैसे ही उसने लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की का ऐसा रिएक्शन रहा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लड़की के इस रिएक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर कमेंट्स की भी भरमार है. (फोटो/instagram/wtwmass) ये मामला यूएस के मैसाचुसेट्स में स्थित पोलर पार्क का है. यहां पर माइनर लीग बेसबॉल गेम के दौरान एक युवा जोड़े का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये युवा जोड़ा स्टेडियम के बड़े पर्दे पर पहले तो चीयर करते हुए देखा गया. लड़का और लड़की दोनों ने ही अपनी पसंद की टीम को सपोर्ट करने के लिए उस टीम की टीशर्ट भी पहनी हुई थी. (फोटो/instagram/wtwmass) इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. दरअसल वीडियो में दिखाया गया कि लड़का अपने घुटनों पर नीचे बैठ जाता है और अंगूठी दिखाते हुए लड़की को प्रपोज करता है. इस बीच लोग उस लड़के को चीयर कर रहे होते हैं, क्योंकि ये नजारा बहुत ही प्यारा था. लेकिन इसके बाद लड़की के रिएक्शन देख हर कोई हैरान रह गया. (फोटो/instagram/wtwmass)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












