
'मैं शादीशुदा हूं...' इनकार से बौखलाया प्रेमी, प्रेमिका के बच्चे को लेकर दिल्ली से भागा, कानपुर में ट्रेन से पकड़ा गया
AajTak
ये सनसनीखेज कहानी एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी की है. दिल्ली में रहने वाली महिला से बिहार के युवक ने शादी की जिद की. महिला ने ये कहकर इनकार कर दिया कि मैं शादीशुदा हूं. इसके बाद नाराज प्रेमी ने महिला के एक साल के बच्चे को किडनैप कर लिया और बिहार लेकर भाग निकला. दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर RPF ने ट्रेन से बच्चे को बरामद कर लिया.
बिहार का रहने वाला एक युवक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने दिल्ली पहुंचा. उसने प्रेमिका से शादी की जिद की, इस पर महिला ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मैं शादीशुदा हूं, बच्चा भी है. इसी बात से युवक बौखला गया और उसने खिलौना दिलाने के बहाने प्रेमिका के बच्चे को किडनैप कर लिया. गनीमत रही कि दिल्ली पुलिस की तेजी से जांच और सूचना पर कानपुर में ट्रेन से आरोपी को पकड़ लिया गया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दिल्ली पुलिस की सूचना पर ट्रेन से बच्चे को बरामद कर लिया है.
बिहार के रहने वाले हेमंत कुमार का दिल्ली के कपसेरा इलाके में रहने वाली महिला से प्रेम संबंध था. हेमंत उससे शादी करना चाहता था. लेकिन महिला शादीशुदा था. उसके एक बच्चा भी है. फिर भी उससे शादी करने के इरादे से हेमंत तीन दिन पहले बिहार से दिल्ली पहुंचा था. वहां प्रेमिका के घर जाकर उससे मिला और बोला कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. मुझसे शादी करके बिहार चलो. इस पर महिला ने कहा कि प्रेम करना तो ठीक है, लेकिन मेरी शादी हो चुकी है और मेरा एक साल का बच्चा है. मैं ऐसे में तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकती.
इसके बाद गुस्साए प्रेमी ने महिला के बच्चे को खिलौना दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया और उसको लेकर सीधे दिल्ली स्टेशन पहुंचा. वहां बिहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस छूटने वाली थी, वह बच्चे को लेकर जनरल बोगी में बैठ गया. बच्चा रो रहा था तो आरोपी चिप्स वगैरह देकर उसे चुप करा रहा था. इस पर कुछ लोगों ने पूछा कि बच्चे की मां कहां हैं, इस पर उसने कह दिया कि बच्चे की मां बीमार है, इसे दादी के पास छोड़ने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP: आगरा में पति को प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा, सड़क पर घंटे भर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, Video
वहीं जब महिला को घर में बच्चा नजर नहीं आया तो उसने हेमंत को कॉल किया कि बच्चे को लेकर वापस क्यों नहीं आए? इस पर हेमंत ने कहा कि तुम मुझसे शादी नहीं करोगी, बिहार नहीं चलोगी तो मैं बच्चे को लेकर ट्रेन से बिहार जा रहा हूं. तुम्हें बच्चा चाहिए तो बिहार आना पड़ेगा. वहीं हमसे शादी करनी पड़ेगी. यह सुनते ही महिला के होश उड़ गए. उसने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि मेरे बच्चे को दे जाओ, मैं उसके बगैर जी नहीं सकती, लेकिन आरोपी हेमंत ने कहा कि जब तक तुम नहीं आओगी, तब तक मैं बच्चे को नहीं दूंगा. बच्चे को लेना है तो तुम्हें आना पड़ेगा.
इसके बाद घबराई महिला तुरंत नजदीकी थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. हेमंत ने कॉल पर उससे यह भी कहा था कि मैं विक्रमशिला एक्सप्रेस से बिहार जा रहा हूं. पूरी जानकारी महिला ने पुलिस को दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत स्टेशन पर आरपीएफ से बात की तो पता चला ट्रेन रवाना हो चुकी है.

बिहार के बख्तियारपुर में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. घने कोहरे की वजह से कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व का आयोजन भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा है. हजारों साधु-संत मंत्रोच्चार और अखंड ओंकार जाप कर रहे हैं, शंखनाद और डमरू नाद से वातावरण शिवमय हो उठा है. सौराष्ट्र की हवा में इतिहास की खुशबू और समुद्र की लहरों में स्वाभिमान की कहानी गूंज रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचे हैं और कल सुबह जलाभिषेक, ध्वजा पूजा और सोमेश्वर महा पूजा में शामिल होंगे. सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उनकी मौजूदगी इस पर्व को और भी ऐतिहासिक बना रही है.

11 जनवरी 1945. उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गरौठा इलाके का सिमरधा गांव. अंग्रेजों के फरमान के खिलाफ एक गांव का सामूहिक विद्रोह इतिहास में दर्ज है. उस दिन इस गांव में बगावत की आग ऐसी सुलगी कि चूल्हे नहीं जले, घर खाली रहे और अंग्रेजों ने बर्तन-भाडे़ तक बाहर फेंक दिया. आतंक से सहमे लोग खेत-खलिहानों में छिपे रहे. अंग्रेजी जुल्म के खिलाफ यह द्वितीय विश्व युद्ध के लिए 'न पाई, न भाई' देने के ऐलान का नतीजा था.

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में संदिग्ध कश्मीरी युवक की हिरासत के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी बढ़ोतरी की गई है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में डॉग स्क्वाड, कमांडो, और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जबकि सभी आने वाले श्रद्धालुओं की सघन जांच की जा रही है. आरोपी युवक ने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का प्रयास किया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्त कर दिया है. जांच एजेंसियां युवक के मकसद और उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पता लगा रही हैं.

श्वेतपत्र विश्व में बढ़ रहे तनावों, अमेरिका और रूस के बीच बढती कटुता, वेनेजुएला और ईरान में घटनाओं के साथ ग्रीनलैंड पर ट्रम्प की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करता है. इसमें बताया गया है कि कैसे वैश्विक शक्तियां अपनी सामरिक और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए सक्रिय हैं और भारत पर इसके क्या प्रभाव पड़ सकते हैं. इसमें रूस, चीन, अमेरिका, ईरान और भारत के राजनीतिक और कूटनीतिक पहलुओं को सरल भाषा में समझाया गया है ताकि विश्व व्यवस्था में संभावित बदलावों की गहराई से जानकारी मिल सके.

अमृतसर की IDH मार्केट में हफ्ता मांगने और गुंडागर्दी से आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि एक व्यक्ति लंबे समय से मंथली मांग रहा था. इनकार पर नशे की हालत में गाली-गलौज और एक दुकानदार की कार में तोड़फोड़ की गई. घटना CCTV में कैद है. पुलिस ने जांच और गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

CCPA ने रेस्टोरेंट की ओर से अनिवार्य रूप से सर्विस चार्ज वसूलने को उपभोक्ता कानून के खिलाफ बताते हुए देशभर के 27 रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई की है. यह कदम दिल्ली हाई कोर्ट के 28 मार्च 2025 के फैसले के बाद उठाया गया, जिसमें जबरन सर्विस चार्ज लेने को गैरकानूनी करार दिया गया था. CCPA की गाइडलाइंस के मुताबिक सर्विस चार्ज बिल में अपने आप नहीं जोड़ा जा सकता, यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और इस पर जीएसटी भी नहीं लगेगा.






