
मैं पैसे बचाने के लिए बंकर में रहती हूं! महिला ने बताया कैसे बचा रही किराये के पैसे
AajTak
अमेरिका में एक महिला ने किराये का पैसा बचाने के लिए एक अंडरग्राउंड बंकर में रहने का फैसला किया. अब उसे यहां रहते हुए पैसा बचाने के साथ ही कुछ और भी फायदे नजर आने लगे हैं.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला ने भूमिगत बंकर को अपना घर बना लिया है. उनका कहना है कि ऐसा मैंने सिर्फ किराए के पैसे बचाने के लिए किया, लेकिन अब इसके कुछ और भी फायदे दिखाई दे रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 44 साल की कैटलिन जॉनसन का अप्रैल 2024 में न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया ट्रांसफर हो गया था. तब उन्होंने रहने के लिए बेकर्सफील्ड में अपने दोस्त के बंगले के यार्ड में बने भूमिगत बंकर में रहने का फैसला किया.
बंकर का किराया है सिर्फ 500 डॉलर वह अपने दोस्त को इस बंकर के लिए सिर्फ 500 डॉलर प्रति माह किराया देती हैं - जिसमें एक मास्टर बेडरूम, एक फुल फर्निश्ड रसोईघर, ड्राइंग रूम, 18 बंक बेड, एक अलग बाथरूम, दो बाथरूम और एक शॉवर है.
हर महीने 1.5 हजार डॉलर होती है सेविंग 1,200 वर्ग फुट के अंडरग्राउंड बंकर में रहने वाली इस महिला का कहना है कि कैलिफोर्निया में एक बेडरूम वाले घर का किराया भी आसमान छू रहा है. यहां ऐसे घरों का किराया 1.5 से 2 हजार डॉलर प्रति माह है. इस तरह वह इस इस बंकर में रहकर प्रति माह 1.5 हजार डॉलर बचा सकती है.
कैटलिन ने बताया कि उसके दोस्त ने 2022 में वो प्रॉपर्टी ली थी. तब उन्होंने पाया कि इसमें एक भूमिगत बंकर था जिसे मूल रूप से पिछले मालिक ने बनाया था - जो कुछ समय से खाली था. कैटलिन को उनके दोस्त ने इस बंकर में रहने और इसकी देखभाल करने का ऑफर दिया, जिसका किराया मात्र 500 डॉलर प्रति माह था.
अंदर रहने की हर सुख-सुविधा है मौजूद कैटलीन ने इस ऑफर को झट से स्वीकार कर लिया और अब वह बंकर में रहने के साथ-साथ इसकी और यार्ड की देखभाल भी करती है. कैटलिन ने कहा कि बंकर में जाने के लिए आपको हाइड्रोलिक दरवाजा खोलना होगा, फिर 15 सीढ़ियां उतरकर एक विस्फोट-रोधी दरवाजे से प्रेवेश करना होगा. उन्होंने कहा कि बंकर बेहद शांत है, लेकिन किसी भी सामान्य अपार्टमेंट जैसा ही लगता है, क्योंकि उन्हें अभी भी वहां फोन सिग्नल और इंटरनेट मिल रहा है.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










