
मैं धार्मिक गानों का फ्लैग बैरियर बनने को हूं तैयार, बोले जुबीन नौटियाल
AajTak
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जुबीन नौटियाल की गिनती टॉप के सिंगर्स में हैं. एक ओर जहां जुबीन कमर्शल फिल्मी गाने लगातार रिलीज करते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पिछले दो सालों में जुबीन के कई डेवोशनल सॉन्ग भी आए हैं. नवरात्र के मौके पर खास उन्होंने मेरी मां के जैसा कोई नहीं गाना लॉन्च किया है.
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौटियाल का झुकाव फिल्मी गीत के साथ-साथ डेवोशनल सॉन्ग में भी दिखा है. कबीरवाणी, जन्माष्टमी और रामनवमी के त्योहारों में जुबीन अपने गीत लॉन्च करते हैं.
More Related News













